मोहन प्रसाद थपलियाल को बीकेटीसी अध्यक्ष बना कर त्रिवेंद्र सरकार ने करी चमोली कोटे की भरपाई हेतु कोशिश

हरीश मैखुरी

जनपद चमोली के तपोवन निवासी  पूर्व प्रधान  भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष  श्री मोहन प्रसाद थपलियाल को  उत्तराखंड सरकार ने एक और पद से नवाजा है  उन्हें श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का अध्यक्ष बनाया गया है  उनके अध्यक्ष बनने से चमोली जनपद में  जो मंत्री पद के कोटे की कमी खल रही थी  त्रिवेंद्र सरकार ने काफी हद तक उसकी भरपाई हेतु कोशिश की है  चमोली जिले के विधायक मंदिर महेंद्र प्रसाद भट्ट ने  बधाई देते हुए लिखा है कि “चमोली जनपद को मिला सम्मान। जिला अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद थपलियाल बने श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष। मा0मुख्यमंत्री जी का आभार। क्षेत्रीय जनता को बधाई” इससे पहले श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पद पर पौड़ी जनपद से विधायक श्री गणेश गोदियाल विराजमान थे। श्री मोहन प्रसाद थपलियाल अत्यंत मृदुभाषी विवाद रहित और सर्व स्वीकार्य व्यक्तित्व के धनी धनी है श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में आगे लोगों को उनका कृतित्व देखने को मिल सकता है वह यहां पर संस्कृत ज्योतिष विग्यान की पुनर्स्थापना भारतीय संस्कृति की जन्मभूमि में फिर से प्रतिष्ठित कर सकते हैं श्री बदरीनाथ क्षेत्र में महर्षि वेदव्यास ने चार वेदों और अट्ठारह पुराणों को संहिताबद्ध किया। समझा जाता है कि भारतीय संस्कृति की इस मूल स्रोत का पुनरुत्थान भी मोहन प्रसाद जैसे मनीषी कर सकते हैं