यौन संबधों से भी हो सकता है कोरोना संक्रमण?


कोरोना पॉजिटिव मरीज यदि ठीक हो चुका है तो क्या उससे कोरोना संक्रमण का खतरा टल गया? छूने और रेस्पायरेटरी सीक्रेशन के अलावा सेक्स (Sex) से भी कोरोना फैल सकता है? असल में विशेषज्ञों को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे उन्हें डर है कि कोरोना सेक्स (Corona Through sex) से फैल सकता है। उन्हें रिकवर हो चुके पुरुषों के सीमन (वीर्य) में इन्फेक्शन मिला है। चीन में शोधकार्ताओं ने 38 पुरुषों के सीमन का विश्लेषण किया जिन्हें कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया था।

शोधकर्ताओं के मुताबिक, उनमें से कुछ में सुधार हो गया है जबकि कुछ में संक्रमण बरकरार है। छह में से एक के सीमन में कोरोना वायरस मिला है, इनमें से वे भी हैं जो लंबे समय तक बीमार नहीं थे। चीन के शांगकियु म्यूनिसिपल अस्पताल में यह स्टडी की गई है। हेनान प्रांत में सिर्फ इस अस्पताल में कोरोना का इलाज हो रहा है। जनवरी से फरवरी के बीच 15 साल से ऊपर के पॉजिटिव लड़कों व पुरुषों से सैम्पल लिए गए हैं। 38 में से 15 गंभीर रूप से बीमार थे जबकि बाकी ठीक हो गए थे।वही दूसरी तरफ ब्रिटेन के शेफील्ड यूनिवर्स में एंड्रोलॉजी के प्रोफेसर एलन पेसी ने कहा है कि इस रिसर्च को गंभीरता से लेने की जरूरत है। वह कहते हैं कि हमें आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे पहले इबोला और जीका वायरस भी पुरुषों के वीर्य में मिले थे।

सीमन में जीका, इबोला भी मिले थे

चीन के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञों ने स्वीकारा है कि यह नतीजे उनके लिए हैरान करने वाले नहीं हैं क्योंकि सीमन में जीका और इबोला वायरस भी मिले थे। हालांकि, चीनी अध्ययन में यह साबित नहीं किया जा सका है कि सेक्स से संक्रमण हो सकता है, लेकिन चीनी वैज्ञानिकों को आशंका है कि ऐसा हो सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अनेक दावे सामने आ रहे हैं। लेकिन चीन के वैज्ञानिको का यह दावा चौंकाने वाला है। जिसमें चीन के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। इस दावे के अनुसार चीन के वैज्ञानिकों का कहना है कि सेक्स से भी कोरोना संक्रमण हो सकता है।

वैज्ञानिको के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित पुरुष के स्पर्म की जांच की गई जिसमें कम मात्रा में ही सही, लेकिन कोरोना वायरस मिले हैं। इस जांच के बाद अब कहा जाने लगा है कि फिजिकल रिलेशन बनाने से भी कोरोना संक्रमण फैलने का जोखिम बढ़ जाता है।वैज्ञानिको का कहना है कि जिन 6 लोगों के वीर्य में कोरोना का संक्रमण मिला है उनमें से कुछ पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं । लेकिन उनके वीर्य में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। ऐसे में हो सकता है कि कोरोना सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज STD की श्रेणी में आ जाए। यदि ऐसा हुआ तो कोरोना संक्रमण रोकना एक बड़ी चुनौती होगा।