लाखों रूपये के अवैध नोट पकड़े, काशीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी

 गिरीश चन्द्र शर्मा
काशीपुर- सरकार द्वारा नोटबंदी किये जाने के बाद भी लाखों रूपये के अवैध नोटों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। काशीपुर पुलिस ने लाखों रूपये की पुरानी करेंसी के साथ दो लोगों को गिरफतार कर लिया है। इनसे पुरानी करेंसी के चलन से बाहर हो चुके नोट मिले। दोनों आरोपी नोटों को दिल्ली से लाए थे। गदरपुर के मध्यस्थ के जरिए किसी एन.आर.आई की मदद से आरोपी करेंसी एक्सचेंज करना चाहते थे । पुलिस सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गस्त पर थी मुखबिर से जानकारी मिली की दो युवक पंत पार्क मे बैठे है और बंद हो चुके पुराने नोट बदलने की फिराक मे हैं।
  पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब इन दोनो लोगों की तलाशी ली तो इनके पास से चलन से बाहर हो चुके पुरानी करेंसी के 500 और 1000 रूपये के 79 लाख 45 हजार रूपये बरामद हुए। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर आरोपी युवको ने अपना नाम जसविंदर सिंह उर्फ पप्पू निवासी गिरधई और परमजीत सिंह उर्फ सोनु निवासी मालवा फर्म जसपुर खुर्द बताया। पुलिस टीम में एस.एच.ओ चंचल शर्मा, एस.एस.आई वीरेन्द्र चन्द्र रमोला, एस आई जसविन्दर सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल (एस.ओ.जी) गिरीश काण्डपाल, कांस्टेबल (एस.ओ.जी) कैलाश तोमक्याल, देवेन्द्र सिंह कांस्टेबल (एस.ओ.जी)।