पेड़ से टकराने पर कार के उड़े परखच्चे, दो लोगों की मौत, दो घायल

शुक्रवार रात देहरादून-पांवटा हाईवे पर मांडूवाला के जंगल में विकासनगर की ओर से आ रही एक कार के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त कार में डीबीआइटी के दो छात्र और उनके दो दोस्त सवार थे। घायल दोनों छात्रों का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक रात नौ बजे के करीब चार युवक विकासनगर की ओर से देहरादून आ रहे थे। ऑल्टो कार सवार यह युवक मांडूवाला के जंगल से गुजर रहे थे कि अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उनमें से तीन को 108 एंबुलेंस से प्रेमनगर अस्पताल, जबकि एक को सिनर्जी अस्पताल भिजवाया। सिनर्जी अस्पताल लाए जा रहे युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। इसकी पहचान राहुल नेगी पुत्र सुमिराज नेगी निवासी तिलवाड़ी थाना प्रेमनगर के रूप में हुई। उधर, प्रेमनगर अस्पताल में गंभीर रूप से घायल ऋषभ सिंह पुत्र संजय कुमार निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना सदर प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) की भी मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल अंशु आनंद निवासी बिहार और आशीष दूबे निवासी नैनीताल को भी प्रेमनगर अस्पताल से सिनर्जी के लिए रेफर कर दिया गया। यहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक ऋषभ और आशीष दूबे देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के छात्र हैं, जबकि अंशु आनंद डीबीआइटी से पासआउट हो चुका था। राहुल नेगी के बारे में पुलिस अभी जानकारी जुटा रही है।