सीबीएसई परीक्षा परिणाम : रिमझिम के 99.33% तो दिव्यांशी जैन के 100% अंक

सीबीएसई इन्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में कोटद्वार की होनहार बालिका रिमझिम ने 99.33% तो दिव्यांशी जैन ने 100% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। सीबीएसई के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं, जो परीक्षा में रह गये वे पुन: कड़ा परिश्रम करें, परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। इस बार भी सीबीएसई बोर्ड में छात्राओं ने बाजी मारी है। अपनी मेहनत व लगन से साबित कर दिया है कि वे लड़कों से बहुत आगे निकल चुकी हैं। 

    अनेक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में बहुत से विषयों में कटआफ लिस्ट १००% चले जाती है। उनमें नम्बर देने में कंजूसी करने वाले मूंजी शिक्षकों की वजह से उत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थी पिछड़ जाते हैं जबकि अनेक बार फर्जी नम्बर वाले मुन्ना भाई काबिज हो जाते हैं। इसलिए आज आवश्यकता है ९०- ९५%वाले छात्रों को १००% किया जाय। ये बात हमने पांच वर्ष पहले उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं ट्रैनिंग देने आये उत्तराखंड बोर्ड के प्रभारी सचिव विनोद सिमल्टी के सम्मुख भी रखी थी। – – हरीश मैखुरी