केंद्र कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, नहीं मिलेगा एडवांस सैलरी का लाभ

केंद्र कर्मचारियों को खतरनाक झटका लगा हैं क्योकि पहले यह कर्मचारी अपने जरूरी काम के लिए एडवांस सैलरी का लाभ ले पाते थे लेकिन अब सरकार ने दिए जाने वाले 8 चीजों पर एडवांस पर रोक लगा दी हैं क्योकि सरकार इन फिजूलखर्चो को रोकना चाहती हैं।

सरकार ने साइकिल खरीदने, गरम कपड़े खरीदने, तबादला होने पर एडवांस पैसे देने, किसी त्योहार पर एडवांस पैसे देने, बची हुए छुट्टियों के बदले एडवांस पैसे देने के साथ कुल 8 एडवांस को बंद किया हैं इसके अलावा अब प्राकृतिक आपदा में भी एडवांस नहीं मिलेगा। अब किसी भी कानूनी कार्यवाहो करने के लिए भी एडवांस नहीं दिया जायेगा इसके अलावा हिंदी का प्रशिक्षण लेने में भी एडवांस को बंद किया हैं।

ब्रेकडाउन एलाउंस, कैश हैंडलिंग, कोल पायलट एलाउंस, साइकिल एलाउंस, फ्यूनरल, ऑपरेशन थियेटर, रिस्क एलाउंस, स्पेस टेक्नोलॉजी एलाउंस, ट्रेजरी एलाउंस जैसे भत्तों को सरकार ने

बंद नहीं किया हैं।