चमोली – डीएम ने लगाया जनता दरबार , अधिकारीयों को दिए निर्देश

रिपोर्ट—संदीप , चमोली 

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्लेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित जन सुनवाई में फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनता दरवार में फरियादियों ने सड़क, पेयजल, पीएम आवास, भूमि का मुआवजा, मजदूरी का भुगतान, सुरक्षा दीवार, परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने से जुड़ी 10 शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिलाधिकारी ने समाधान पोटर्ल, सीएम हेल्पलाइन तथा विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की। 

जिलाधिकारी ने समाधान पोटर्ल एवं सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज शिकायतों पर उचित कार्यवाही करते हुए 7 दिनों के भीतर निस्तारण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। जिले में सड़क निर्माण में प्रभावित काश्तकारों की भूमि का मुआवजा न मिलने से जुडी अधिकांश शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसकी जाॅच के लिए समिति गठित की है। उन्होंने समिति को निर्देश दिए कि जिले में सभी प्रभावित काश्तकारों की जाॅच कर रिपोर्ट उपलब्ध करें। इसके साथ ही जिले की ऐसी सभी सड़कों का ब्यौरा भी उपलब्ध कराने को कहा जिनकी वित्तीय स्वीकृति मिलने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है। 
जन सुनवाई में धारकोट के समस्त ग्रामवासियों ने स्पेशल कम्पोनैन्ट प्लान के तहत निर्मित कुहेड़-बाजबंगड-मथरपाल मोटर मार्ग निर्माण से प्रभावित काश्तकारों को अभी तक मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के ईई को मुआवजा वितरण हेतु तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हापला-गुडम-नैल तक स्वीकृत 5 किलोमीटर मोटर मार्ग में से केवल 4 किलोमीटर मार्ग निर्माण होने तथा अंतिम किलोमीटर पर निर्माण कार्य शुरू न होने की शिकायत पर डीएम ने लोनिवि पोखरी को शीघ्र  मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। नंदप्रयाग-भैरणी मोटर मार्ग निर्माण से राजबगढी गांव में कुछ काश्ताकारों की गौशाला क्षतिग्रस्त होने तथा गांव में भूस्खलन के खतरे की शिकायत पर डीएम ने पीएमजीएसवाई के ईई को तीन दिनों के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  
 चमोली-चोपता कुण्ड मोटर मार्ग पर एनएच द्वारा पिछले 11 महीनों से बेलदार मजदूरों की मजदूरी का भुगतान न किए जाने की शिकायत पर डीएम ने एनएच को 7 दिनों के भीतर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। कहा कि मजदूरी का तत्काल भुगतान न होने पर संबधित अधिकारियों के वेतन आहरण पर भी रोक लगाई जाएगी। ग्राम सिरौं निवासी उर्मिला देवी ने ग्राम प्रधान पर मनरेगा मजदूरी का भुगतान न किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने डीडीओ को दो दिन के भीतर जाॅच कर आख्या उपलब्ध कराने को कहा। तेफना निवासी राधाबल्लभ ने तेफना में हिम ऊर्जा विद्युत परियोजना कंम्पनी द्वारा उनके खेतों से मलवा न हटाने तथा फलदार पेडों को नुकसान पहुॅचाने की शिकायत पर एसडीएम को जाॅच के निर्देश दिए गए। नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग पर बनाला काण्डई तोक में नंदाकिनी नदी पर सुरक्षा दीवार निर्माण तथा बनाला काण्डई, पगना, माणखी, मटई, बैराशकुण्ड में पेयजल की समस्या पर डीएम ने संबधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रसोड निवासी पवित्रा देवी की पीएम आवास की मांग पर पीडी डीआरडीए को जाॅच करने के निर्देश दिए गए।
  
जन सुनवाई में सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, सीएमओ डा0 एके गुप्ता, एसडीएम बुसरा अंसारी, एसई जीसी आर्या, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, टीओ दीपक चन्द्र भट्ट सहित सड़क, शिक्षा, वन, समाज कल्याण, पेयजल, कृषि, उद्यान, रेशम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।