चमोली -धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस

संदीप , चमोली 
चमोली जनपद में  72वाॅ स्वतन्त्रता दिवस बडे धूमधाम एवं हार्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः ७ बजे  स्कूलों के छात्र-छात्राओं, ने गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से पूरे शहर में प्रभात फेरी निकाली तथा आजादी के नारे लगाते हुए अमर शहीदों को याद किया। प्रभागीय वनाधिकरी अलकनन्दां वन प्रभाग के सौजन्य से आयोजित ‘‘वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम‘‘ के तहत मुख्य कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी,  प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों ने चयनित स्थल चमोली बाईपास (अग्निशमन केन्द्र से लगभग 300 मी0 आगे) आम, अमरूद, धआवंला, काफल आदि फलदार पौधे लगायें। सभी स्कूलों, ब्लाक एवं तहसीलों में भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वही जिले में शिक्षण संस्थाओं में बाद विवाद, निबन्ध, खेल कूद आदि प्रतियोतिगताओं का आयोजन किया गया। 
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर  मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में अशोक ने चावल के दानों से बनी बद्रीनाथ धाम की पेंटिंग को मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपहार स्वरुप भेंट की I अशोक कि इस प्रतिभा को देखकर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उसको पुरस्कृत कर उसका उत्साहवर्धन किया I उनका कहना था कि विषम परिस्थितियों में भी इस कलाकार ने 9650 चावल के दानों से बद्रीनाथ धाम की अदभुत पेंटिंग बनाई हैI  यह एक सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है
 जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने संबोधित करते हुए स्वतत्रंता संग्राम सैनानियों के साथ राज्य के सैनिकों को याद करते हुए कहा कि उनके सपनों को साकार करने के लिए हमें मिलजुल कर प्रयास करना होगा। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतिस्पर्धात्मक सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। मंच का संचालन समन्वयक नेहरू युवा कल्याण अधिकारी डाॅ0 योगेश धस्माना द्वारा किया गया। उन्होने अवगत कराया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों को 05 सितम्बर 2018 को पुरूस्कार वितरण किया जायेगा। 
इस अवसर समाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल, सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, जिला विकास अधिकारी एस0के0राय, परियोजना निदेशक प्रकाश रावत उप वन संरक्षक केदारनाथ अमित कावर, डीएचओ नरेन्द्र कुमार यादव,, महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र डाॅ0एम0एस0 सजवाण सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रीय जनता आदि मौजूद थी।