चमोली- पीपलकोटी में खुला हस्तशिल्प विक्रय केंद्र, हस्तशिल्पयों को मिलेगा बाजार और रोजगार

रिपोर्ट- संदीप , चमोली
पीपलकोटी
उत्तराखण्ड बांस एवं रेशा विकास परिषद देहरादून और आगज फेडरेशन द्वारा आज पीपलकोटी में हस्तशिल्प विक्रय केंद्र का शुभारम्भ किया गया। इस विक्रय केंद्र के खुलने से अब हस्तशिल्पयों को बाजार के साथ साथ रोजगार के भी अवसर भी मिलेंगे। सामाजिक सरोकारों के जुड़े और बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह ने हस्तशिल्प विक्रय केंद्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर अतुल शाह ने कहा की पीपलकोटी बरसों से हस्तशिल्प कला का केंद्र रहा है। पीपलकोटी के किरूली, टंगणी, पाखी, बेडू माथर सहित दर्जनों गांवों में हस्तशिल्प कला के बेजोड हस्तशिल्प रहते हैं। इनकी हस्तशिल्प कला का हर कोई मुरीद है। लेकिन उचित मूल्य और बाजार न मिलने से हस्तशिल्पयों में निराशा थी। अब इस केंद्र के खुलने से एक नयी उम्मीद जगी है।
हस्तशिल्प विक्रय केंद्र के प्रदीप कुमार कहते हैं कि इस केंद्र का उद्देश्य हस्तशिल्पयों की कला को प्रोत्साहित करना है, साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर भी सृजन करना है।
पंडित कुशलानंद सती नें पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से हस्तशिल्प विक्रय केंद्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर प्रदीप फरस्वाण, पूरण सिंह पंवार, कुलबीर बिष्ट, शुभम शाह, विवेक शाह, अशोक शाह, संदीप रावत, प्रदीप कुमार, विनोद रावत, आदित्य, अंशुल  सहित कई लोग मौजूद रहे।