चमोली पुलिस एक्शन मोड में अपराध नियंत्रण के लिए ग्राम प्रहरियों को भी किया रीचार्ज

जनपद चमोली के समस्त थानों द्वारा ग्राम प्रहरियों एवं आपदा मित्रों के साथ की गयी गोष्ठी। आपदा, अपराध नियन्त्रण आदि अनेक विषयों पर दिये आवश्यक निर्देश
दि0 28-07-18 को पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी गांवों के ग्राम प्रहरियों एवं आपदा मित्रों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर, ग्राम प्रहरियों एवं आपदा मित्रों को आपदा के समय राहत एवं बचाव, आपदा के समय क्या करें क्या न करे आदि जानकारी के साथ आपदा उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रत्येक ग्राम प्रहरी को रजिस्टर वितरित किये, जिसमें गांव से सम्बन्धित जानकारियां, बाहर से आने वाले फड-फेरी, नेपाली,कबाडी, फकीर, भिखारी, संदिग्ध, गांव में घटित अपराध आदि की सूचना अंकित कर बीट पुलिस अधिकारी/थाने का देने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रहरियों एवं आपदा मित्रों को सोशल साईट से होने वाले खतरे/अपराध, मोबाईल से होने वाली ठगी, बैंक फ्राड एवं बचाव के बारे में जागरूक कर, समस्त जानकारियों से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए जागरुक करने हेतु निर्देशित किया।
वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली
Follows us whatsapp 9458322120,