चमोली पुलिस ने धरे हरिद्वार के जेबकतरे

फईमुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी आसिया मस्जिद बड़कल गांव फरीदाबाद हरियाणा ने चमोली पुलिस को सूचना दी कि श्रीनगर से जोशीमठ बस से जाते समय चमोली में किसी ने उसके पर्स चुरा दिया है। पर्स में 3300 रुपए, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य पहचान पत्र हैं। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बसों में टप्पेबाजी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चमोली व गोपेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस ने चमोली में संदिग्ध घूम रहे लोगों को लेकर जानकारी जुटाई तो पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण जानकारी लगी। पुलिस द्वारा शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी सफरपुर सलेमपुर थाना गंगनहर हरिद्वार व शहबान पुत्र सुलेमान निवासी सफरपुर सलेमपुर थाना गंगनहर हरिद्वार को पोखरी बैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। चैकिंग के दौरान आरोपियो के कब्जे से चोरी किया गया काला पर्स जिसमें 1700 रुपए मौजूद थे तथा संबंधित सभी सामान बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि वे बसों में चोरी करने के मकसद से ही चमोली आए थे।