चमोली पुलिस ने मेरठ से उठाए शातिर ठग

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी

चमाेली पुलिस ने तंत्र के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को मेरठ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इरफान और नबाबुद्दीन नाम के ये दौनों ठग मुस्लिम समुदाय से हैं। फोन बदल बदल कर ठगी करने वाले इस गिरोह के गिरफ्त में आने से जहां ठगी के शिकार लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है। बताया जाता है कि एक सविंदा अध्यापक से नौकरी पक्की करने के नाम पर इन ठगों ने चमोली जनपद निवासी राजेंद्र सिंह से तांत्रिक क्रिया के लिए जालशाजी के तहत दो लाख पैंतीस हजार रुपये ठग लिए, जब शिक्षक का काम भी  नहीं बना और ठगी की वारदात का अहसास हुआ तो शिक्षक द्वारा इन से रुपयों के लिए तकाजा किये पर  ये ठग पागल बनाने अथवा जान से मारने की धमकी देने लगे। तब शिक्षक ने पुलिस से सहायता के लिए गुहार लगाई। जनपद चमोली पुलिस ने  त्वरित जबूझ और टैक्नोलॉजी की सहायता से  इस कथित तांत्रिक व उसके साथी को मेरठ से गिरफ्तार किया है। 
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार – “दिनांक 28/11/17 को श्री राजेंद्र सिंह पुत्र द्वारा थाना गोपेश्वर में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि एक तांत्रिक ने पूजा के नाम पर मुझे झांसा देकर मुझसे अपने खाते में 235200 रुपये जमा करवा दिये हैं। पैसे वापस करने की बात से मुझे धमका रहा है । तहरीर के आधार पर तत्काल थाना गोपेश्वर पर मु.अ.सं.50/2017 धारा 420,323, 506 आई.पी.सी. पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली सुश्री तृप्ति भट्ट महोदया द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकि सहयोग एवं पतारसी सुरागरसी से अभियुक्त इरफान पुत्र कबीर नि. तयोडी थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद एवं अभियुक्त नबाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी खत्त्ता रोड थाना ब्रह्मपुरी जिला मेरठ को कल दिनांक 15/12/16 को ग्राम खरखौदा जिला मेरठ से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त गणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किया गया मोबाईल ,सिम कार्ड ए .टी.एम.कार्ड बरामद हुआ है एवं अभि .इरफान के पी.एन.बी.खाते को फ्रीज कराया गया है”।

पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि ” अपराध और अपराधियों पर प्रत्येक स्थिति में लगाम कसी जायेगी, उन्होंने कहा कि लोगों को तमाम तरह के ठगों से सचेत रहना चाहिए जरा सी चूक से ही अपराधियों को मौका मिल जाता है” उन्होंने मामले में खुलासा करने वाली टीम की हौसला अफजाई भी की।  
*virtual police station chamoli—–whatsapp no-9458322120*
*Twitter—-@chamolipolice*