चमोली पंहुचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, विधायक महेंद्र भट्ट ने जताया हर्ष

हरीश मैखुरी

चमोली – प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज  एशिया के सबसे बड़े  स्कीइंग सेंटर औली को विश्वस्तरीय सुविधाओं से  संपन्न बनाने के लिए कृत संकल्प है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जोशीमठ पहुंच कर अनेक विकास कार्यों का जोशीमठ में लोकार्पण और शिलान्यास किया। पर्यटन मंत्री ने 1 करोड़ 38 लाख रुपए से बनी औली में ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंग का लोकार्पण किया साथ ही बद्रीनाथ धाम में अडतालीस लाख अड़सठ हजार रूपए कुकिंग गैस एजेंसी का निर्माण कार्य का शिलान्यास और 2 करोड़ चौतीस लाख रुपए देवलीबगढ़ का विकास कार्यों का लोकार्पण किया।पर्यटन मंत्री ने पर्यटन ओर तीर्थाटन को बढावा देने के लिए जोर दिया तथा औली को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा नीति घाटी मै टिमरसैन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

  इस अवसर पर बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि “आज जोशीमठ में पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज जी द्वारा पर्यटन विभाग की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।मुख्यरूप से ओली में ओपन एयर आईस स्केटिंग रिंक योजना का लोकार्पण जिसकी लागत 1 करोड़ 48 लाख है,तथा बद्रीनाथ में रसोई गैस एजेंसी के निर्माण हेतु 38 लाख 68 हजार का शिलान्यास की योजना प्रमुख हैं।” पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के छूट गये 17 कर्मचारियों को चारधाम देवस्थानम बोर्ड में समाहित करने और कर्मचारियों का मानदेय निर्धारण का आश्वासन भी दिया। जिसे बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।