चंडिका मंदिर मैखुरा से चोरी हुई 2 करोड़ की मूर्ति गुफा से बरामद

हरीश मैखुरी

चमोली –  बीते  6 दिसम्बर को मैखुरा गांव में चण्डिका मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की २ करोड़ की मूर्ति को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर गांव से २ किलोमीटर दूर जंगल में एक गुफा (खोह) से बरामद कर लिया। मैखुरा गांव की श्रीमती विमला देवी पत्नी श्री सोहन लाल एवम महिला मंगल अध्यक्षा श्रीमती सोबती देवी को घास काटने के दौरान गुफा में मूर्ति देखी, उन्होंने इसकी सूचना प्रधान ग्राम पंचायत मैखुरा व अध्यक्ष चंंडिका देवी मंदिर समिति जगदम्बा प्रसाद को दी। इसके बाद देवी प्रसाद मैखुरी, विमला देवी और उनके बेटे पंकज ,सुरेंद्र सहित थाना क्षेत्र कर्णप्रयाग की पुलिस प्रशासन टीम जिसमें एस आई नरेंद्र सिंह, एस आई नवीन नेगी, कास्टेबल श्री मनवीर एवं श्री दिगपाल  ने मौके पर पहुंंच कर चंडिका मंदिर मैखुरा से चोरी हुई अष्टधातु की बनी 2 करोड़ कीमती मूर्ति गुफा से बरामद कर कब्जे में लिया। समझा जा रहा है चोरों ने पकड़ में आनेे के भय से इस मूूर्ति को फुर्सत में लेजाने की नियत से इस खोह में छिपा लिया होगा। इसी मूूर्ति के साथ मंदिर से चोरी चांदी के छत्र तांंबे के पत्र व अन्य सामानों की अभी तक बरामदगी नहीं हो पाई। और न ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हो सकी है। चोरी के बाकी सामान की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा खोजबीन जारी बताई गई । समझा जा रहा है कि इस मामले में खोज बीन में लेट लतीफी से चोरों को चोरी का सामान ठिकाने लगाने में उतना ही मौका मिलेगा ।