भारत में सबसे सस्ते कोरोना टेस्ट महिला वैज्ञानिक मीनल के स्वदेशी किट से

महिला वैज्ञानिक ने बेटी को जन्म देने से 4 घंटे पहले स्वदेशी टेस्टिंग किट तैयार की, यह विदेशी किट के मुकाबले 4 गुना सस्ती

पूणे की रहने वाली मीनल दखावे भोंसले और इनकी टीम ने 6 हफ्ते के भीतर ही कोरोना वायरस की टेस्टिंग किट तैयार की। कोरोना वायरस की स्वदेशीकिट तैयार करने वाली कंपनी ने दावा किया है वह 1 हफ्ते में एक लाख किट की सप्लाई कर देगी।
भारत में बनी टेस्टिंग किट की कीमत 1200 रुपए, एक किट से 100 सैंपलकी जांच हो सकेगी, यानी 1 सैंपलजांचने का खर्च 12 रुपए।
कोरोना वायरस के खिलाफ भारत अब और मजबूती से जंग लड़ेगा, इसकी वजह कोरोना का टेस्ट करने वाली पहली स्वदेशी किट है, जिसे एक महिला वायरोलॉजिस्ट ने तैयार किया है, वह भी अपनी बच्ची को जन्म देने से महज 4 घंटे पहले। इनका नाम है मीनल दखावे भोंसले। मीनल उसी मायलैब डिस्कवरी की रिसर्च और डेवलपमेंट प्रमुख हैं, जिसने यह किट तैयार की है। उन्होंने गर्भावस्था के दौरान ही फ़रवरी मेंटेस्टिंग किट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था। 2 दिन पहले ही मायलैब डिस्कवरी को टेस्टिंग किट तैयार करने और उसकी बिक्री की अनुमति मिली है। यह देश की पहली ऐसी फर्म है, जो कोरोनावायरस किट बेचेगी। इस किट की कीमत 1200 रुपए है। हर किट से 100 सैंपलों की जांच हो सकती है। यानी एक सैंपल को जांचने का खर्च केवल 12 रुपए होगा, जबकि विदेशी किट की कीमत 4,500 रुपए है।
मीनल ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में किट तैयार करने की पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को टेस्टिंग किट की परख के लिए इसेनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) को सौंपा। उसी शाम को यानी अस्पताल जाने से पहले, उन्होंने इस किट के प्रस्ताव को भारत के फ़ूड एंड ड्रग्स कंट्रोलअथॉरिटी(सीडीएससीओ) के पास व्यवसायिक मंजूरी के लिए भेजा। इसी शाम उन्होंने बेटी को जन्म दिया। वह इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं।
– बीबीसी न्यूज आदि में बहुचर्चित और यहाँ ‘दैनिक भास्कर’ की एक किरण