उत्तराखंड में लाॅकडाउन पर शख्त हुए मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई विधायकों ने खोली तिजोरी


मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रशासनिक अधिकारियों को लॉकडाऊन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी आग्रह किया है कि “कोरोना वायरस संक्रमण“ के बचाव के लिए राज्य में 31 मार्च 2020 तक लॉकडाउन किया गया है। आपका सुखद स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। आपको अवगत करवा दें कि आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। अतः आप इस अवधि तक अपना-अपना सहयोग दें। कृपया इस अवधि में अपने घर पर ही बनें रहें। साथ ही उन्होंने शहरी मकान मालिकों से
 1 महीने का किराया छोड़ने की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेनिटेशन, परिवहन जैसी आवश्यक सुविधाएं पहले की ही तरह उपलब्ध हैं। खाद्यान्न, तेल सब्जियाँ, फल, पेट्रोल, डीजल आदि रोजमर्रा की जरूरतों की सप्लाई में भी किसी तरह की कमी नहीं है। आगे भी सभी आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित की जाएंगी।

हमारे लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सरकारी प्रामाणिक सूचनाओं पर विश्वास रखें। कृपया लॉकडाऊन के दौरान बाहर बिल्कुल न निकलें।

इधर कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए जिला विकास अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को जारी किए देशभर में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड शासन द्वारा सभी माननीय सदस्यों को अपनी निधि से इस मद में धनराशि देने की बात कही गयी थी, इसी को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 15 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग को जारी किए हैं।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया है कि इस निधि से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी उपकरण, मास्क और सैनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी। श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस महामारी से निपटने के लिए वह हर संभव मदद करते रहेंगे साथ ही वह लगातार अधिकारियों से भी इस संबंध में संपर्क साधे हुए हैं।

कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने दस लाख और बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने भी अपनी विधायक निधि से करोना संक्रमण से निपटने हेतु स्वास्थ्य विभाग के लिए राशि जारी की 15 लाख की राशि। इधर WHO ने भी नयी गाईड लाईन में कहा कि  कोरोना वायरस airborne disease और हवा में भी फैलता है 

ताज़ा खबर! covid -19 हवा के रूप में पुष्टि की है और हवा में 8 घंटे रहते हैं! इसलिए हर किसी को हर जगह मास्क पहनना आवश्यक है !! ताज़ा खबर:
कोरोनावायरस – हवाई होने की पुष्टि की !!!
कॉपर, स्टील – 2 घंटे
पेपर, प्लास्टिक – 3-4 घंटे
वायु – शर्तों के आधार पर 8 घंटे या उससे अधिक।
https://www.cnbc.com/2020/03/16/who-considers-airborne-precautions-for-medical-staff-after-study-shows-coronavirus-can-survive-in-air.html

डब्ल्यूएचओ ने अपने पहले की स्थिति को उलट दिया कि कोविद वायरस वायु जनित नहीं है। Pls विशेष रूप से छोटे या सीमित लोगों के साथ सभी सार्वजनिक स्थानों से बचें

BREAKING NEWS! covid -19 is confirmed as airborne and remain 8 hrs in air! So everyone is required to wear mask everywhere!! BREAKING NEWS:
Coronavirus – confirmed to be airborne!!!
Copper, Steel – 2 hours
Paper, Plastic – 3-4 hours
Air – 8 hours or more depending on conditions.
https://www.cnbc.com/2020/03/16/who-considers-airborne-precautions-for-medical-staff-after-study-shows-coronavirus-can-survive-in-air.html

WHO reversed their earlier position that Covid virus is not air borne. Pls avoid all public places with aircon especially small or confined ones