मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी विक्रम संवत 2078, चैत्र नवरात्रि और ‘मेष संक्रांति’ पर हरिद्वार महाकुंभ २०२१ तृतीय स्नान की बधाई और शुभकामनाएं साथ ही दिया ये संदेश

 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2078 और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है और यह पर्व नवीन उत्साह के साथ राष्ट्र और समाज की सेवा करने की प्रेरणा देता है।

शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए। मुख्यमंत्रीजी ने कहा कि यह नववर्ष राष्ट्र व आपके लिए शुभकारी हो, प्रदेश में सुख-समृद्धि बनी रहे और आप की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो, मेरी मां भगवती से यही प्रार्थना है।

उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष की शुरूआत के पावन अवसर पर मेरा आप सभी प्रदेशवासियों से विनम्र निवेदन है कि यह पर्व हर्षोल्लास से मनाएं, परंतु इस दौरान कोविड को लेकर सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। जनता से उन्होंने सामाजिक दूरी बनाए रखकर, मास्क पहनकर और समय-समय पर हाथ धोकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने की अपील की है।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र, इन पवित्र दिनों में पड़ने वाले विवाह समारोहों तथा रमजान पाक को देखते हुए, आमजन की सुविधा के लिए रात्रि कर्फ्यू को रात 10 बजे की बजाय रात 10:30 बजे से लागू करने के निर्देश दिये हैं। ये उन्हीं स्थानो के लिये है जहां पहले से रात्रि कर्फ्यू लागू है। 
मुख्यमंत्री जी ने जनता से अनुरोध किया है कि covid से सम्बंधित नियमों का पालन करें।साथ ही मुख्यमंत्री ने समस्त ज़िलाअधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि कोविद से सम्बंधित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएँ।
 *मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ में तृतीय शाही स्नान ‘मेष संक्रांति’ के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं*

*कुंभ मेले में तृतीय शाही स्नान के मध्य भारत सरकार द्वारा तय गाइडलाइन का पालन अवश्य करने की अपील*

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ में तृतीय शाही स्नान ‘मेष संक्रांति’ के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 के प्रथम और द्वितीय शाही स्नान का आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। हरिद्वार कुंभ 2021 में आयोजित शाही स्नान में संत समाज से लेकर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया और सभी राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। भगवान बदरी विशाल, बाबा केदार और गंगा मैया के आशीर्वाद से शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा, मुझे इसका पूर्ण विश्वास है।

कुंभ मेले में तृतीय शाही स्नान के दौरान साधु-संतों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है। कुंभ में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हर अखाड़े के स्नान का समय पहले से निर्धारित कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से स्नान की व्यवस्था की गई है। सभी सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, मेडिकल स्टाफ आदि अपना कार्य पूरी मुस्तैदी से कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने तृतीय शाही स्नान के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि कोविड को लेकर भारत सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। सभी श्रद्धालु मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज भी करते रहें।