मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने संभाला कोविड मोर्चा एक निजी चिकित्सालय का किया निरीक्षण, मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि हंस फाउंडेशन बनायेगा हजार बेड का कोरोना चिकित्सालय

  • रिपोर्ट ✍️हरीश मैखुरी
  • देहरादून कोविड काल में सीएम तीरथ सिंह रावत ग्राउंड रियलिटी चेक करने के लिए आज सुबह अचानक कैनाल रोड स्थित सिनर्जी हॉस्पिटल पहुँचे और यहां व्यवस्थाओं का अवलोकन किया सुबह 8 बजे सीएम अचानक सिनर्जी चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में पहुँचे और कोविड संक्रमितों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया.
  • इस मध्य मुुख्यमंत्री ने अस्पताल के  निदेशक डॉ कृष्ण अवतार से चर्चा की और व्यवस्थाओं को ठीक के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बाद में अपना चेकअप भी कराया. इस दौरान सीएम के फिजिशियन डॉ एन.एस. बिष्ट भी साथ रहे।
  • आज की हाईलाइटस्
  • राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
  • अरबिन्द केजरीवाल की पत्नी भी हुई कोरोना पॉजिटिव, इसके बाद केजरीवाल ने स्वयं को भी आईसोलेट कर दिया, केजरीवाल ने माना दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेकाबू। दूसरी ओर केजरीवाल पर फिर लगा दिल्ली से प्रवासियों को भगाने का आरोप 
  • लाकडाउन की डर से केवल दिल्ली से ही इस बीच ८ हजार उत्तराखंडी वापस अपने घरों आये। 
  • अखिलेश यादव भी हुए कोरोना पॉजिटिव, शोशल मीडिया पर भी हुए ट्रोल, लोगों ने पूछा बीजेपी की वैक्सीन लोगे ? 
  • कोरोना के चलते मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन होने के दिए निर्देश*
  •  उत्तराखण्ड में कोरोना : आज पूरे प्रदेश में 3012 नये संक्रमित, मृत्यु का आंकड़ा 27 पार 
  • कोरोना का संदर्भ देते हुए मुख्यमंत्री ने लगाई अनिवार्य और अनुरोध के स्थानान्तरणों पर रोक। राजकीय शिक्षक संगठन ने जताया विरोध, संगठन अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने कहा पांच साल से स्थानान्तरण नहीं हुए, गंभीर बीमारी वाले शिक्षकों के स्थानांतरण पर त्वरित विचार करें सरकार, ऐसे प्रकरणों को लटकाना न्यायोचित नहीं। 
  • देहरादून, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण को लेकर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने न केवल सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए, बल्कि प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर भी बड़ा फैसला सुनाया. अब उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिये गये हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से कराया जाए. हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए. प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद किया जाए. राज्य की सीमाओं पर पूरी गंभीरता से चेकिंग की जाए. प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना अनुमति न दी जाए।
    उत्तराखंड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिये पिछली बार के पोर्टल को फिर से एक्टिव किया जाए. घर लौटने पर प्रवासियों के लिये होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की आवश्यकता है. ग्राउंड पर काम करने वाले फ्रंटलाईन वर्कर्स का मनोबल बढ़ाया जाए. कोशिश की जाए कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी और अन्य फ्रंटलाईन वर्कर्स संक्रमित न हों. इसके लिए सभी तरह की सावधानी बरती जाए. टीकाकरण में और तेजी लाने के निर्देश भी सीएम ने दिए।
  • बता दें कि कल ख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए, बल्कि प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर भी बड़ा फैसला सुनाया. अब उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिये गये हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन पूरी सख्ती से कराया जाए. हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए. प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को भी बंद किया जाए. राज्य की सीमाओं पर पूरी गंभीरता से चेकिंग की जाए. प्रदेश में आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना अनुमति न दी जाए।
  • उत्तराखंड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिये पिछली बार के पोर्टल को फिर से एक्टिव किया जाए. घर लौटने पर प्रवासियों के लिये होम क्वारंटाइन अनिवार्य किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की आवश्यकता है. ग्राउंड पर काम करने वाले फ्रंटलाईन वर्कर्स का मनोबल बढ़ाया जाए. कोशिश की जाए कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी और अन्य फ्रंटलाईन वर्कर्स संक्रमित न हों. इसके लिए सभी तरह की सावधानी बरती जाए. टीकाकरण में और तेजी लाने के निर्देश भी सीएम ने दिए।
  • वहीं मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के कैंट अस्पताल में टीकाकरण का जायज़ा लिया। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही, हंस फ़ाउंडेशन के सहयोग से देहरादून में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा।
  • श्री गणेश जोशी ने कहा कि कैंट अस्पताल में 150 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए मुख्य अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है।

आज का कोरोना ज्ञान – लोग भ्रमित हैं कि कोरोना के लक्षण होने पर या टेस्ट positive आने पर घर पर ही इलाज करें या तुरंत भर्ती हों , ये कैसे पता चले – ख़ासकर जब अस्पताल में बेड मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है । इस फ़ैसले को सरल बनाने के लिए निम्न टेस्ट कराएँ – 1. छाती का CT SCAN सबसे बेहेतर जाँच है , जिससे बीमारी की गम्भीरता पता चलती है । अगर CT scan नहीं करा पा रहे तो कम से कम xray कराएँ । 2. हालाँकि खून के किसी भी टेस्ट से कोरोना का पता नहीं चलता परंतु खून के कुछ टेस्ट हैं जिससे बीमारी की गम्भीरता का कुछ आँकलन किया जाता है जैसे – D dimer, CRP, Ferritin, LDH, IL-6, LFT, KFT, Hemogram. पर इन टेस्ट से शुरू में ही बहुत ज़्यादा चिंतित ना हों जब तक साँस में दिक़्क़त नहीं है और pulse oximeter पर saturation 90 से ऊपर है । अगर लक्षण ठीक हो रहे हैं तो घर पर ही रहें , परंतु अगर लक्षण बड़ रहे हैं ( जैसे saturation 90 से नीचे आना , या साँस में तकलीफ़ होना ) तो ऊपर बताए टेस्ट दोबारा करवाएँ , अगर टेस्ट पहले के मुक़ाबले ख़राब हैं , जैसे xray में सफ़ेदी ज़्यादा है , CRP , D DIMER बड़ रहा है . तो अस्पताल में भर्ती हों । साभार… Dr. Himanshu yadav (DM cardiologist)