आज से होने वाले “नयार घाटी साहसिक महोत्सव” के लिए देशभर से भारी संख्या में पंहुचे पैरा ग्लाइडर्स, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने दी शुभकामनाएं

 रिपोर्ट हरीश मैखुरी

 उत्तराखंड पौड़ी 19 नवम्बर, आज से होने वाले बिलखेत, पौड़ी गढ़वाल में 3 दिवसीय “नयार घाटी साहसिक महोत्सव” के लिए देशभर से भारी संख्या में ग्लाइडर्स पंहुचे हैं। इस प्रतियोगिता में माउंटेन बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, कयाकिंग, ट्रेल रनिंग व एंगलिंग जैसी साहसिक प्रतियोगिताएं शामिल हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यहां युवाओं को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नयार घाटी में इस प्रकार के आयोजन से संपूर्ण क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय फलक में एक नई पहचान मिलेगी ।  पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह महोत्सव महत्वपूर्ण है।

अपडेट इस फैस्टिवल का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही किया।