मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, पूर्व मुख्यमंत्री ने फोन पर पूछी कुशलक्षेम, मोहनसिंह रावत गांववासी चिकित्सालय में भर्ती

हरीश मैखुरी

कोरोना अपडेट : मुख्यमंत्री सहित प्रदेश में 580 ने कोरोना संक्रमित पाये गये। जबकि लोगों 15 की कोरोना से मौत हो गई। इसलिए जागरूकता ही बचाव है। बता दें कि जनसंपर्क और जनता के बीच  कार्य करते रहने के कारण अनेक सावधानियों के उपरांत भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित हो गए। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी स्वयं ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हैं वह भी अपने को आइसोलेट करें और अपनी कोरोना जांच करवा लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि  फिलहाल वह डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वॉरेंटाइन हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं नहीं है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत ने भी सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जाने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया है उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन करके उनका हालचाल जाना। आज ही हरीश रावत ने माल्टा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से माल्टा खाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया।

     भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांव वासी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वे चिकित्सालय में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। कोरोना के प्रति सावधानी रखनी बहुत आवश्यक है कोरौना एक घातक संक्रमण है और यदि समय रहते जांच नहीं की या लापरवाही की तो यह परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए जब तक दवाई नहीं तब तक तबतक ढिलाई नहीं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, और थराली की विधायक मुन्नी देवी साह ने भी मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस बीच कोरोना वैक्सीन से जुड़ी एक अहम खबर आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के सभी चिकित्सालयों को कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मेन पावर, संसाधन, कोल्ड चैन मेंटेनें, सभी विषयों पर आवश्यक रूप से ध्यान दिया जाए और नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।