मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक्शन मोड में, प्रभारी सचिवों को जिलों में जाकर समस्यायें सुनने का निर्देश

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर योगी आदित्यनाथ की सोबत का असर साफ नजर आने लगा है। बद्रीनाथ धाम से लौटते ही उन्होंने सचिवालय परिसर में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान प्रभारी सचिवों को जनपदों के भ्रमण, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, विभागाध्यक्षों को नियमित रूप से विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने, तथा मण्डलायुक्तों को विधानसभा क्षेत्रवार समीक्षा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जिलाधिकारी नियमित रूप से अपनी अदालत में वादों का निस्तारण करें और पिछले तीन महीनों का विवरण भी उपलब्ध करायें। आगामी सुशासन दिवस 25 दिसम्बर से सचिवालय के सभी अनुभाग बतौर ई-आफिस काम करें इसके लिए प्रभावी व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया। श्री रावत अब इसी आधार पर अधिकारियों की प्रगति आख्या भी सुनिश्चित करेंगे।