मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह जोशीमठ आईटीबीपी चिकित्सालय में घायलों से मिले, वे आपदा प्रभावित गांव रैणी भी गये, इस भीषण घटना में अभी 206 लापता, शव बरामदगी-32, 174 मिसिंग, 35 लोगों के टनल में फंसे होने की आशंका

✍️हरीश मैखुरी

मोर्चे पर मुख्यमंत्री। थर्मल स्कैनिंग मशीन की सहायता से टर्नल में फंसे लोगों की लोकेशन खोजने का काम भी शुरू। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज आईटीबीपी अस्पताल जोशीमठ में भर्ती घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित सीमांत गांव क्षेत्र रैणी जाकर वहाँ की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को हर सम्भव सहायता के प्रति आश्वस्त किया।

उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को निर्देश दिये कि कनेक्टीवीटी से कट गये गांवों में आवश्यक वस्तुओं की कमी न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन और आईटीबीपी के जवानों की मदद से मुख्यधारा से कट चुके गांवों में राशन पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। जो लोग मिसिंग हैं, उनको खोजने का अभियान जारी है और हमारी पूरी कोशिश है कि जीवित बचे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए। जनता की सुरक्षा और उनकी समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है और सरकार इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध भी है।

रविवार को तपोवन क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी मे जिले के जोशीमठ ब्लाक के सीमांत क्षेत्र के 13 गांवो का सडक संपर्क टूट गया था। बता दें कि मुख्यमंत्री कल शाम से ही घटना स्थल पर डेरा डाले हुु हैं एमुख्यमंत्री श्री त्रिवेद्र सिह रावत ने सोमवार देर सांय तपोवन रितिक कंपनी के कार्यालय मे आईजी, डीआईजी, डीएम, एसपी, आर्मी, आईटीबीपी, बीआरओ के वरिष्ठ अधिकारियों एवं एनटीपीसी के प्रोजेक्ट इनचार्ज अधिकारियों की बैठक लेते हुए राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा की। बैठक में बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट भी उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ रेस्कयू कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। सुनियोजित तरीके से आवश्यकता अनुसार संशाधनों का प्रयोग किया जाए। 

मुख्यमंत्री ने ने हर प्रभावित परिवार तक रसद पहुंचाने के भी निर्देश दिए। कहा कि राशन किट वितरण मे कोई भी अनियमितता न हो। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम को समय समय पर मीडिया को ब्रीफिंग करने को कहा ताकि भ्रामक और गलत खबरें न फैले।

इस दौरान एनटीपीसी के प्रोजेक्ट इन्चार्ज ने टनल की संरचना के बारे मे पूरी जानकारी दी

सचिवालय कंट्रोल रूम ने जारी किया हादसे से जुड़े आज के आंकड़े।

कुल लापता-206

शव बरामदगी-32
174लोगों की बरामदगी शेष।
अज्ञात शव मिले अब तक -24
घटनास्थल-रेणी गांव।
टनल में 25-35 लोग फंसे हुए हैं ।

 कल ही गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत, जनपद प्रभारी मंत्री डा धन सिह रावत, विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने भी तपोवन एवं रैणी मे आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान गढवाल सांसद एवं प्रभारी मंत्री प्रभावित परिवारों के परिजनों से मिले और उनको ढाढस बधाते हुए हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यहा पर जिला प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी, आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ सभी मिलकर युद्ध स्तर पर रातदिन रेस्कयू मे जुटें है और जिन्दगियो को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

आज गाजियाबाद से एनडीआरएफ़ की अतिरिक्त टीम वायु सेना के विशेष हेलीकाप्टर से जोशीमठ सेना के हेलीपैड पर पहुची , कुछ देर बाद एनडीआरएफ़ की टीम सेना के वाहनो द्वारा पहुंचेगी तपोवन , टनल में चल रहे रेस्कयू कार्यो में बढ़ाएगी हाथतपोबन त्रासदी में लापता 206 लोगो मे से कुल 32 लापता लोगों के शव बरामद हो चुके है।
इसके अलावा 7 मानव अंग भी रेस्क्यू टीम को बरामद हुए है। तपोबन त्रासदी में मृतक पुलिस हेड कांस्टेबल का कर्णप्रयाग संगम पर आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, रविवार रात्रि को कर्णप्रयाग संगम पर पुलिस के हेड कांस्टेबल का शव SDRF ने बरामद किया था, आज परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त किये जाने के बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया , मृतक पुलिस हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी तपोबन के ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में पुलिस सुरक्षा गार्द नियत थे ।ASI मनोज चौधरी ऋषि गंगा प्रकृतिक आपदा में शहीद गये.उसका मृत शरीर बहकर कर्णप्रयाग में कल किनारे लगा। उसके शरीर की पहचान उनके परिजनों द्वारा कर ली गई पुलिस विभाग ने राजकीय सम्मान से उसको अन्तिम विदाई दी। कर्णप्रयाग में पिंडर और अलकनन्दा के संगम पर उसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया. यह भी संयोग ही है कि नदी की धार डेढ सौ से अधिक लम्बे रास्ते को तय करके उसके पार्थिव शरीर को बहा कर,उसके अंतिम संस्कार के लिए उसी के घाट तक पंहुचा गई। भगवान मनोो चौधरी की पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करें और शोक में डूूबे परिवार जनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।
breakinguttarakhand.com की ओर से भावभीनी श्रध्दांजलि। 

दिनाँक 07/02/2021 को रेणी छेत्र में आई आपदा में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है, पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय के निर्देशन में आपदा के संबंध में आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाईन नम्बर जारी किए गये हैं, जिन पर सम्पर्क कर आप आपदा एवं रेस्क्यू ऑपरेशन से सम्बंधित अपडेट ले सकते हैं।

1- पुलिस कंट्रोल रूम:– 01372-251487
9084127503
9411112977
2- ASI श्री धर्मेंद्र गुसाँई:– 9634182313
3- वर्चुअल पुलिस स्टेशन:- 9458322120 (व्हाट्सएप्प नम्बर )

आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बद्रीनाथ केदारनाथ मपूर्व विधायक गणेश गोदियाल कांग्रेस के राज्य प्रभारी मनीष खंडूरी केदारनाथ के विधायक मनोज रावत आदि कांग्रेस जनों ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत सामग्री वितरण की