मुख्यमंत्री के ओएसडी उर्बादत्त भट्ट की पत्नी सहायक निदेशिका ( संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड ) श्रीमती वर्षा भट्ट के निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी और बहुत ही सज्जन व्यक्तित्व के धनी श्री उर्बादत्त भट्ट की धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा भट्ट गोनियाल के आकस्मिक निधन का समाचार निश्चित रूप से हृदय को विदीर्ण करने वाला है। एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी विदुुषी असमय ऐसे चले जायेेगी विश्वास नहीं होता। इस पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “मेरे विशेष कार्याधिकारी श्री ऊर्बादत्त भट्ट जी की धर्मपत्नी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ। शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। श्री ऊर्बादत्त जी एवं उनके अन्य परिवार जन भी अस्वस्थ हैं। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।” श्रीमती वर्षा भट्ट कोरोना एवं निमोनिया पीड़ित बताई गयी,महंत इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती थी, कल रात अचानक आये अटैक के कारण वे धराधाम छोड़ कर वैकुण्ठ धाम चली गयी। सहायक निदेशिका( संस्कृत शिक्षा, उत्तराखण्ड सरकार) श्रीमती वर्षा गौनियाल भट्ट का निधन संस्कृत जगत् के लिए भी अपूरणीय क्षति है। सदैव प्रसन्न रहने वाली विलक्षण प्रतिभा की धनी इस जीवंत व्यक्तित्व को संस्कृत जगत् ने खो दिया। उनको एक अच्छी शिक्षिका और कुशल प्रशाासन के लिये सदैव याद रखा जाएगा।

 श्रीमती वर्षा भट्ट के निधन पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि “उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के विशेष कार्याधिकारी श्री उर्वादत्त भट्ट जी की पत्नी श्रीमती वर्षा गोनियाल जी का कोरोना से निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मेरी गहरी संवेदनाएं स्वर्गीय वर्षा गोनियाल जी के परिजनों के साथ हैं।
श्री उर्वादत्त भट्ट जी स्वयं भी कोरोना पॉजिटिव होकर अस्पताल में भर्ती हैं। मैं भगवान बद्री-केदारजी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं”। इसी के साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, वन मंत्री श्री हरक सिंह रावत, सांसद गढ़वाल श्री तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद श्री अनिल बलूनी, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य श्री सतीश लखेड़ा, बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, करणप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, थराली की विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह ने भी श्रद्धांजलि दी और उनके निधन को संस्कृत शिक्षा की अपूर्ण क्षति बताया। ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज की ओर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर इस दिव्य आत्मा को अपने पावन चरणों में स्थान प्रदान करें। तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें । ॐ शांति 💐🙏