मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन आज, फिट होते हुए भी शुभचिंतक सीधे संपर्क से रहेंगे वंचित

हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का  जन्मदिन है सोशल मीडिया  आज देशभर के सभी  प्रदेशभर के मंत्रियों और विधायकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा  उनको बधाई देने की  पोस्ट से अटा पड़ा है  लेकिन इस बार त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रशंसकों को  उन से सीधा संपर्क करने का अवसर नहीं मिल पाएगा 

क्योंकि परसों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है इसी कारण लोग उन्हें सीधा मिलकर शुभकामना नहीं दे पाएंगे  अच्छी खबर यह है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते दिन दून मेडिकल चिकित्सालय पहुंचकर अपने रक्त परीक्षण करवाये हैं। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी दून अस्पताल पहुंची थी. तीनों ने सिटी स्कैन भी करवाया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की 24 घंटे पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।

मुख्यमंत्री के साथ ही उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी। डॉक्टरों की सलाह पर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी पत्नी और बेटी के साथ दून अस्पताल पहुंचे। यहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह, उनकी पत्नी और बेटी के ब्लड टेस्ट किए। इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह का सिटी स्कैन भी किया गया।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिजिशियन के परामर्श पर अपने परीक्षण करवाए हैं। बताया जा रहा है कि टेस्ट की रिपोर्ट सही पायी गयी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके परिवार के सदस्यों में कोरोना के कोई सिस्टम्स नहीं है। वे असिमटमैटिक हैं और सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। यह उनके शुभचिंतकों और प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। 

    एक और महत्वपूर्ण बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेटी ने ड्राइवर को कोरोना संक्रमण से बचाने की दृष्टि से खुद ही कार ड्राइव कर अपने पूरे परिवार के परीक्षण के लिए दून चिकित्सालय आई और वहां से जांच के उपरांत कार भी कार को खुद ही चला कर घर ले गई मानवता की यह मिसाल सबके लिए प्रेरणा का विषय है। 

 आज उनके जन्मदिवस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत कृषि मंत्री सुबोध उनियाल आदि मंत्रियों के साथ ही बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह चमोली भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल नौटियाल रिपुदमनसिंह रावत, टीका प्रसाद मैखुरी सहित जिले भर के अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी बधाई दी है।