चमोली निवासी 8 वीं गढ़वाल राइफल के जवान सुरेंद्र सिंह नेगी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

देहरादून में,जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में शहीद हुए कर्णप्रयाग, चमोली निवासी 8 वीं गढ़वाल राइफल के जवान सुरेंद्र सिंह नेगी को कैंट रोड़ स्थित भारतीय सेना परिसर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नायक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी जी पुंछ सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि “दुःख कि इस घड़ी में राज्य सरकार, शहीद के परिजनों के साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी।” बता दें कि जिला चमोली निवासी सेना की आठवीं गढ़वाल राइफल के जवान श्री सुरेंद्रसिंह नेगी पुत्र श्री गोविंद सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के पुंछ सैक्टर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए। उनमें देेश सेवा का जज्ब्बा कूट कूट कर भरा हुआ था। आर्म्ड फोर्सेज में सेवा करना उनका विद्य्यार्थी जीवन से सपना था। आठवीं गढ़वाल राइफल के 38 वर्षीय शहीद वीर सैनिक सुरेन्द्र सिंह नेगी चमोली जिले के अंतर्गत कर्णप्रयाग ब्लाक के सुनाली गांव के रहने वाले थे