बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री ने लिखा गूगल को पत्र, विधानसभा अध्यक्ष लगायेंगे 100 फीट ऊंचा झंडा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के बेरोजगारों को काम देने के उद्देश्य से आज एक नई पहल की उन्होंने गूगल को उत्तराखंड में इन्वेस्टमेंट के लिए पत्र लिखा। श्री रावत ने गूगल के सीईओ श्री सुंदर पिचाई जी को पत्र लिखकर उत्तराखंड में आईटी सेक्टर में निवेश करने का अनुरोध किया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत विकास के वैकल्पिक माॅडल पर काम करना होगा। छोटे शहरों में आईटी क्षेत्र में काफी सम्भावनाएं हैं। श्री पिचाई जी से गूगल के भारत में निवेश की योजना में उत्तराखंड को शामिल करने का अनुरोध किया है। उत्तराखंड सरकार हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है। Google

वहीं आज उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी उत्तराखंड की विधानसभा पर 100 फीट ऊंचा झंडा लगाने की ऐतिहासिक पहल की। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज प्रदेशवासियों को तिरंगा अंगीकार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विधानसभा भवन देहरादून में 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने की भी घोषणा की है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा ने तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में मान्यता दी थी। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे गर्व, शक्ति एवं गौरव का प्रतीक हमारा राष्ट्रीय ध्वज शांति, समृद्धि और सदैव विकास के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि जल्द ही विधानसभा परिसर, देहरादून में देश की आजादी एवं उसकी आन बान और शान का प्रतीक 100 फीट ऊंचा 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा तिरंगा झंडा लहराया जाएगा। राष्ट्र के प्रति सम्मान और देश भक्ति की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से तिरंगा को लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।तिरंगा झंडा लग जाने के बाद इसे देख आते-जाते लोग खुद को गौरान्वित महसूस करेंगे।
उन्होंने कहा है कि तिरंगे झंडे को परिसर में उचित स्थान पर लगाया जाएगा। इसके साथ ही झंडे के लिए फोकस्ड लाइट्स भी लगाई जाएंगी। इसका सीधा फोकस 100 फीट ऊपर तिरंगे पर पड़ेगा।हाइमास्क पोल पर लाइट लगाने के बाद रात की रोशनी में देश का राष्ट्रीय ध्वज खूबसूरत नजर आएगा।