उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही एक की मौत

हरीश मैखुरी

उत्तराखंड चमोली – तहसील गैरसैंण के पटवारीवृत्त माईथान के लामबगड़ में लगभग 5:40 pm पर बादल फटने से एक व्यक्ति की मृत्यु, खेतों को नुकसान पहुंचा है, मुख्य सड़क टूट गयी है। मौके पर पहुंची राजस्व व पुलिस की टीम जिला अधिकारी ने जानकारी दी कि राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है और चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को भी मौके पर जाकर सेवाएं देने के लिए कहा गया है इसके साथ ही ग्रामीणों और किसानों का कितना नुकसान हुआ उसकी भी जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि ग्रामीणों के लिए तत्काल राहत एवं सहायता पहुंचाई जा सके देश के मैदानी भागों में जहां भीषण गर्मी से  लोग बेहाल हैं वहीी चमोली जिले में अचानक आई बारिश के कारण आपदा से लोग सकते में आ गए हैं

दूसरी तरफ चौखुटिया के ग्राम पंचायत खीडा में आज शाम लगभग 0430साढ़े चार बजे बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।
जिसमें एक व्यक्ति श्री राम सिंह अपने बैलों को बांधने गौशाला गया था के मिसिंग की खबर है।
श्री चन्दन सिंह की गौशाला बहने तथा मकान का हिस्सा दबने व खाने पीने की सामाग्री बहने तथा अन्य तीन लोगों की गौशाला बह गये हैं।
खीड़ा तोक जुकाणी में प्रेम सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह हर सिंह पुत्र नारायण सिंह बहादुर सिंह पुत्र बालम सिंह नैन सिंह पुत्र दीवान सिंह कमल सिंह पुत्र खीम सिंह के मकान में पानी तथा कीचड़ घुस गया है त्रिलोक सिंह पुर केसर सिंह का मकान पूरा दब गया है तथा उसी मकान रमेश सिंह नेगी की दुकान थी सारा सामान बह गया है।

लछम सिंह पुत्र पान सिंह की (15)पन्द्रह बकरिया गुम हुई है।
प्रताप सिंह संगेला के (09)नौ खच्चरों की गुमशुदगी की खबर है।
जुकाणी में दो छोटी गाड़ियां मलवे में दबी हैं (रोनाल्ड क्वीड तथा वेगन आर )
खजुराणी में केवल सड़क टूटने की खबर है pmgsy की jcb वहां फंसी है जो सड़क बनाने का कार्य कर रही है।
पुण्याबग्ड पंचायत घर के पास एक बस फंसी है।
चौखुटिया से L N V निर्माण खंड रानीखेत की jcb जा चूकि है जो भीचीलम तथा पुण्याबग्ड में सड़क पर आये मलवा को हटाकर खीडा आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचेगा।
मैं भी आपदा पीड़ितों को सहयोग देने हेतु चला गया हूँ।
थानाध्यक्ष चौखुटिया खीड़ा पहुंच गये हैं अल्मोड़ा से sdrf teem चल चूकि है आपदा क्षेत्रवासियों तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री जोशी से सम्पर्क साधा गया है। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आपदा के बारे में मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी ⚠ जारी की हुई थी।