कर्नल अजय कोठियाल और राकेश शर्मा का अपहरण?

बीते 2 नवंबर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान NIM के पूर्व प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा का म्यांमार में विद्रोही सेना द्वारा अपहरण किया गया, बताया जा रहा है कि म्यांमार में विरोधी सेना द्वारा कुल 10 लोगों को बंदी बनाकर अपहरण किया गया था. विद्रोहियों के साथ संघर्ष के दौरान एक भारतीय की मौत भी हो गई, लेकिन बाकी 9 भारतीय सुरक्षित हैं जिन्हें विरोधी सेना द्वारा रिहा कर दिया गया है। भारत और म्यांमार बॉर्डर पर इंडो-म्यांमार फ्रेंडशिप रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. विद्रोही सेना एवं आतंकवाद के खौफ से वहां कोई भी एजेंसी काम करने के लिए तैयार नहीं थी, इस कारण म्यांमार सरकार ने केदारनाथ पुनर्निर्माण जरिए सुर्खियों में रहे कर्नल अजय कोठियाल को यह जिम्मेदारी लेने के लिए अनुरोध किया। इसी सिलसिले में जब कर्नल अजय कोठियाल एवं पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा म्यांमार पहुंचे तो बताया गया कि विद्रोही सेना के साथ उनका संघर्ष हुआ। कर्नल अजय कोठियाल के सहयोगी मनोज सेमवाल ने बताया कि म्यांमार विद्रोही सेना द्वारा रिहाई के बाद कर्नल अजय कोठियाल भारत पहुंच चुके हैं और वे स्वस्थ हैं। (साभार)