तिब्बत सीमा से लगे इन गांवों में आजादी के सतर सालों बाद पंहुची संचार सुविधा, विधायक ने महेंद्र भट्ट ने बर्फबारी के बीच किया लोकार्पण

चमोली के सीमांत नीति घाटी क्षेत्र के जुम्मा एवं सूकी भालागॉंव जैसे तिब्बत सीमा से लगे करीब दो दर्जन गांवों  में आजादी के सतर सालों बाद पंहुची संचार सुविधा, विधायक ने महेंद्र भट्ट ने  मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में बर्फबारी के बीच इन टावरों का लोकार्पण किया जबकि मुख्यमंत्री ने इनका वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत भी उपस्थित रहे।

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रयासों से चमोली जनपद के सीमांत गांवों में मोबाईल कनेक्टिविटी पहुंच गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने नीति घाटी के जुमा में लगे जियो टावर का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। जियो द्वारा सुकी में भी टावर स्थापित किया गया है। इससे लोगों को 4-जी इन्टरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी।

उत्तराखंड के चमोली में भारत-तिब्बत सीमा से लगी नीती घाटी में रिलायंस जियो के दो 4जी मोबाइल टॉवर शुरू हो गए हैं। रिलायंस जियो नीती घाटी में कुल 10 टॉवर लगाएगा। बाकी 8 टॉवर पर भी काम तेज गति से चल रहा है। घाटी में रहने वाले स्थानीय नागरिकों, ग्रामीणों के साथ सेना के जवानों को भी 4जी संचार सेवाए उपलब्ध हो पाएंगी।

आज जब सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ ही महेंद्र भट्ट ने बर्फबारी के बीच जुम्मा सूकी जैसे गांवों जाकर मोबाइल टावरों का विधिवत उद्घाटन किया जिससे क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी से लाभ मिला । गांव के लोगों ने पहली बार अपने गांव में मोबाइल की आवाज सुनने पर प्रसन्नता व्यक्त की। 

बर्फ बारी के बीच सीमांत क्षेत्रों के गांव जब बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट पंहुचे तो गांव वालों ने जोरदार फुल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया इस दौरान विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा ग्रामीणों द्वारा बहुत पहले से टावर की मांग जा रही थी सरकार जनहित पर काम कर रही है जनता की जो भी समस्या होगी उसे पुरा करने का प्रयास करेंगे। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अंतिम गांव नीति में जब टावर लगेंगे तब कहीं जाकर यह कह सकेंगे कि विकास अंतिम गांव तक पहुंच गया है जिओ के अधिकारी विशाल अग्रवाल सी ई ओ उत्तराखंड,अमरनाथ ठाकुर प्रोजेक्ट मैनेजर,वाय पी सिंह ,संजय पांडे,अलंकार जोशी ने मुख्यमंत्री को बताया कि चमोली के 24 टावर लगभग 6 महीने में कार्य करना प्रारंभ कर देंगे जिनमें से 15 दिसंबर तक कार्य करना प्रारंभ करेंगे मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों एवं जिओ कंपनी के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती नगर मण्डल अध्यक्ष एवं जनजाति मोर्चा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मणसिंह रावत फरकिया,सांसद प्रतिनिधि किशोर सिंह पवार जिला कार्यालय प्रमुख राकेश भंडारी ,कागा के प्रधान एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह राणा,ओबीसी मोर्चा के जिलाअध्यक्ष भुवनेश जोशी मंडल महामंत्री संदीप नौटियाल,वरिष्ठ कार्यकर्ता दरबानसिंह कुंवर पूर्व प्रधान तोलमा प्रेम सिंह पवार मौजूद रहे।