पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार भाजपा में सम्मलित, थल पिथौरागढ़ की बेटी ने शुरु किया स्ट्रार्टअप, दुनियां में सबसे तेजी से मोटर सड़कें बनाने वाला देश बना भारत

 पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने केंद्रीय पार्टी कार्यालय, दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली,✍️ हरीश मैखुरी

पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने केंद्रीय पार्टी कार्यालय, दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली,बता दें कांग्रेस द्वारा जारी अपने प्रस्तावित विधायकों की जारी सूची में पुरोला विधायक राजकुमार का नाम भी सम्मिलित था। बता दें कि हाल ही में धनोल्टी के विधायक प्रीतम पंवार को भाजपा में सम्मलित हो गये इसे पार्टी के रणनीतिकार अपनी राजनैतिक बढत मान रहे हैं 

भारत की बूथ स्तर की तैयारी देखते हुए कांग्रेस ने भी अनेक सीटों पर अपने विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है। इसी को देखते हुए अनेेक भाजपा समर्थकों ने मांग की है कि भाजपा को शीघ्र प्रत्येक विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी घोषित कर देने चाहिए ताकि तय व्यक्ति अपने स्तर से चुनाव की तैयारी कर सके, गांव-गांव भ्रमण करके जनता के बीच अपनी पैठ बनाये। साथ ही जो प्रत्याशी का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष मुखर विरोध भी करेगा, संभवतः वक़्त से पहले उसकी पहचान भी हो जाएगी, कि संगठन के प्रति कितने लोगों की सच्ची संवेदित श्रद्धावत है।  

थल पिथौरागढ़, थल पिथौरागढ़ की बेटी ने शुरु किया अपना ग्रामीण सैल्यून, नौकर बनने से अच्छा है अपना व्यवसाय । शाबास बेटी । हमें नहीं पता कि इसे अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत कोई ऋण या सहायता मिली कि नहीं लेकिन उससे बड़ी बात है यह बेटी अपना रोजगार कर रही है। सही मायने में यही स्टार्टप है। संभव है देश के युवाओं को इससे सीख मिलेगी। (सभार शोशल मीडिया) 

अब भूपेंद्र पटेल गुजरात के नये मुख्यमंत्री🏹 …! मोदी जी का एक और विस्मयकारी निर्णय …! भाई जिसके बारे में कोई सपने में भी नहीं सोच सकता एवम जिसे चीफ मिनिस्टर बनाया जाता है वह तो अगले जन्म में भी CM बनने की भी नहीं सोच सकता उसे पीएम नरेन्द्र मोदी CM बना देते हैं ….. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आसाम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अब गुजरात आदि प्रदेश इसके साक्षात उदाहरण हैं … और सबसे विस्मयकारी बात तो ये है कि जो कोई भी तीसमारखाँ अपने को CM का अस्पारेंट मानते हैं, वे एवम उसके समर्थक चूं तक नहीं कर पाते … इसे कहते हैं पार्टी डिसिप्लिन की पराकाष्ठा …! तुस्सी डिफरेंट ही नहीं बल्कि ग्रेट हो पीएम नरेन्द्र मोदी जी …. क्योंकि आपका ये अचानक से सरप्राइज देकर हक्का बक्का करने का अंदाज ही आपको निराला और लोकप्रिय जननायक बनाती है (साभार भाष्कर जोशी) 

दुनिया मे सबसे तेज सड़कें (Highway) बनाने वाला देश कौन सा है??

 अधिकांश लोग चीन या अमेरिका का नाम लेंगे…..लेकिन आप चौंक जाएं, और खुश भी हो जाएंगे ये जानकर, कि वो देश भारत है 😊

हमने पिछले साल 13,394 किलोमीटर लंबे हाईवे बनाये, और average निकाला गया तो ये लगभग 37 किलोमीटर प्रतिदिन बैठता है……जो एक world record है। इस साल ये आंकड़ा 40 किलोमीटर प्रतिदिन पहुँच सकता है। गढ़करी जी तो इसे 100 किलोमीटर प्रतिदिन तक ले जाने की तैयारी में हैं।

इन आंकड़ों का महत्व समझने के लिये आपको पता होना चाहिए कि चीन की रफ्तार 18-20 किलोमीटर प्रतिदिन की है।

इसके अलावा भारत ने पिछले दिनों में 3 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये हैं, जिन्हें गिनीज़ बुक of वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान भी दिया गया है।

1. हमने 24 घंटे के अंदर 2.5 किलोमीटर लंबी 4 लेन का कंक्रीट हाईवे बनाया

2. हमने ही 18 घंटे में एक 25.54 किलोमीटर लंबी सिंगल लेन सड़क बनाई सोलापुर-बीजापुर के बीच

3. हमने ही सोलापुर-बीजापुर के बीच 1 लेन की 25 किलोमीटर लंबी बिटुमिन की सड़क 24 घंटे के अंदर बना दी