जारी है कश्मीर को नरसंहार का कर्बला बनाने का षड्यंत्र

डॉ हरीश मैखुरी

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है लेकिन जिस तरह से isis से रेडिक्लाईज आतंकवादी कश्मीर में दखल दे रहे हैं और सीमा पार से आतंकी संगठन देश के राजनीतिक दलों से हमदर्दी रख  रहे हैं, वह निश्चित रूप से गंभीर राष्ट्रीय संकट और चिंता का विषय है। पिछले 25 सालों से कश्मीर में मुस्लिम चरमपंथी जिस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं  उसने  कश्मीर को एक तरह के रौरव नर्क यानी करबला में तब्दील कर दिया है, यह एक तरह से आतंकवाद और शांति प्रिय लोगों यानी आसुरी और देव संस्कृति की सीधी जंग बन गया है यह अरेबिक खूंखार कबीलाई परम्परा और भारतीय शांतिप्रिय संस्कृति के बीच की स्पष्ट गहरी खाई है।  1992 के दौरान मुस्लिम चरमपंथियों ने कश्मीर में चार लाख पंडितों का नरसंहार व बेदखल किया। अब भी हमारे करीब 4000 जवानों को इन्हीं आतंकियों ने छद्म युद्ध में हलाक कर दिया। हालात ये है कि पाकिस्तान प्रायोजित इस संकट से निपटने के लिए अब सुरक्षा बलों का आपरेशन ही एकमात्र सही तरीका बचा रह गया है इन भटके हुए नौजवानों को दुरूस्त राह दिखाने का। ऐसे में भी नेताओं को सीज फायर सूझता है। लेकिन जब सुरक्षा बल इन समाज और देश के दुश्मन आतंकवादियों से निपटने लगते हैं तो कथित मानव अधिकार से लेकर सोज,  गुलाम, अल्वी जैसे तमाम लोग,  पाकिस्तान समर्थक  गद्दारों, और अनेक पत्रकारों के पेट में मरोड़ उठने लगती है। ये रिश्ता सीधी जंग से भी खतरनाक  है। 

Dr. Harish Makhuri

Kashmir is called the heaven of earth, but the manner in which the radicals terrorists are interfering in Kashmir, and the cross-border terror organizations are sympathetic to the political parties of the country, it is certainly a matter of serious national crisis and concern. For the past 25 years, the kind of Muslim extremists in Kashmir, they have transformed Kashmir into a kind of Roraw Narak like  Karbala, in a way, terrorism and peace means dear people, democracy and direct war of dev culture. It is a clear deep trench between the Arabian dreaded tribal tradition and Indian peacekeeping culture. During 1992, Muslim extremists massacred and ousted four lakh Pandits in Kashmir. Even now, about 4,000 of our soldiers were shocked by these terrorists in a proxy war. The situation is that in order to deal with the crisis that Pakistan has sponsored, now the only right way is the operation of the security forces to save these deviated youth. In this case, leaders also consider the cesuffer. But when security forces begin to deal with the enemy terrorists of this society and the country, then there is a twist in the stomach of so-called human rights, from the people like Soz, Ghulam, Alvi, Pakistan supporters, and many journalists. This relation is also dangerous from direct war.