कैशलेस भारत बनाने की अड़चनें और समाधान

#हरीश मैखुरी

हमारे देश का लेनदेन सिस्टम कैशलेस बन रहा है। कुछ सालों बाद ठेली वाला भी बोलेगा कैश नहीं लेंगे कार्ड स्वैप करो या पेटिएम करो। अभी शुरुआत है। जब शुरू में रेल मार्ग बनाने की बात हुई तब परंपरावादियों ने यह कहकर नई रेल लाइन बिछाने का विरोध किया कि भारत माता को लोहे की बेड़ियों से जकड़ा जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे आज बुलेट-ट्रेन का विरोध किया जाता है। शुरुआत में राजीव गांधी टैक्नोलॉजी, कंप्यूटरीकरण और कम्युनिकेशन ला रहे थे तब लोगों ने यह कहकर विरोध किया कि कंप्यूटर से बेरोजगारी फैल जाएगी, एक ही कंप्यूटर कई कई लोगों का काम कर देगा, यहां शाम की रोटी नहीं और बात कर रहे हैं कम्प्यूटरीकरण की। जब नई नई मोबाइल फोन टेक्नोलॉजी आई तब भारत में उसका विरोध किया गया कि जिस देश में शाम को खाने के लिए रोटी नहीं है, वहां लोग इतने महंगे फोन कैसे चलाएंगे? आजकल जबकि कैशलेस इकोनॉमी व्यवस्था बनाई जा रही है ताकि नोटों के छपने पर खर्चा ना हो, ज्यादा नोट रखने के कारण किसी की हत्या ना हो, और सरकारी पैसा घरों के अंदर डंप ना हो, एटीएम बूथ की जरूरत न हो, सारे काम ऑनलाइन हो तो पारदर्शिता आए । तो इसका भी विरोध वैसा ही स्वाभाविक है, शुरु-शुरु में हमारी कैश रखने की आदत के कारण परेशानी भी होगी, लेकिन बाद में लोग आदी हो जाएंगे और घर में पैसे रखने को झंझट समझेंगे। ठेलीवाला भी कैशलेस ट्रांजेक्शन करने में सक्षम होगा बड़े शहरों की सभी दुकानों में अब स्वाईप मशीन से भुगतान की सुविधा हो चुकी है, छोटे शहरों व गांवों में भी धीरे-धीरे अव्यवस्था आ जाएगी, इसलिए धैर्य रखिए धीरे-धीरे सब ठीक होगा। एक पारदर्शी और इमानदार सिस्टम बनने में समय लगेगा। इधर दो नम्बर के धन्धे बाज अडंगा लगायेंगे, पंगा करेंगे, पेंच भी फंसायेंगे। हमारा एक मित्र जर्मनी में रहता है वह कह रहा था “आश्चर्य है भारत में करोड़ों का ट्रांजैक्शन बिना टैक्स पेड किए हो जाता है, और किसी को सजा भी नहीं होती, जबकि जर्मनी में आपके हाथ पर आधा किलो दही है तो उसका भी बिल कटा हुआ होगा” इसी लिए हमें अपने  इतिहास से सीखने की और धैर्य की अवश्य आवश्यकता है। 

#HarishMakhuri

The transaction system of our country is becoming cashless. After a few years, the man in charge will not even take cash, or swap cards, or petim. Is just the beginning. When initially it was a matter of creating a railway route, the conservatives protested against laying a new railway line saying that Indian mother is being clamped with iron shackles, just like today bullet-train is opposed. Initially, Rajiv Gandhi was bringing technology, computerization and communication, people protested by saying that unemployment will spread to the computer, the same computer will work for many people, there is no evening bread and computerization is being talked about. When new mobile phone technology came, then it was opposed in India that how would people run such expensive phones in the country where there is no bread to eat in the evening? Nowadays while the cashless economy system is being created so that there is no expenditure on printing of notes, no one should be killed due to keeping more notes, and government money should not be dump inside houses, ATM booth is not needed, all work is online Then came transparency. So the opposition of that is natural. In the beginning, due to habit of keeping our cash, there will be trouble too, but later people will become addicted and will be hesitant to keep money in the house. The troupe will also be able to make cashless transactions. All shops in big cities have now been provided with swipe machines, small towns and villages will gradually come in disarray, so be patient, gradually all will be well. It will take time to become a transparent and honest system. Here the numbers of two numbers will be binded, they will screw, screw will also be screwed. One of our friends lives in Germany. He said, “It is surprising that millions of transactions in India are taxed without tax, and no one is punished, while in Germany you have half a kilo of curd on your hand and also cut the bill. Must have happened “That is why we must learn from our history and have patience.