जारी है लुप्तप्राय कस्तूरा मृग का शिकार, पुलिस ने किया विदेशी तस्कर गिरफ्तार

 

हरीश मैखुरी

भारत में पाए जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के कस्तूरा मृग को लुप्त प्राय जीवों ( endangered species) की श्रेणी में रखा गया है। और इसके शिकार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बावजूद इसके वन्यजीवों के तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और बेखौफ होकर इनका शिकार किए जा रहे हैं चमोली पुलिस ने ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया।  ज्ञात रहे कि  यह तो आइसबग जैसा  है, जो पकड़ में आगया अधिकतर बन तस्कर बड़े शातिराना तरीके से इस काम को अंजाम देते हैं। बताया जाता है कि इन तस्करों के तार नेपाल और चीन से जुड़े हैं। यह तस्कर बाघ भालू और कस्तूरा मृग का शिकार कर उनके बेसकीमती अंगों को बड़े ही शातिराना अंदाज से विदेशों में भेजते हैं।  तमाम कोशिशों के बावजूद इन तस्करों के नेटवर्क को भेदना पुलिस और वन विभाग के लिये जी का जंजाल बना हुआ है। पुलिस द्वारा बताया गया कि “सुश्री तृप्ति भट्ट पुलिस अधीक्षक चमोली के कुशल निर्देशन में तस्करी एवं अवैध कार्य करने वाले अपराधियों के विरुद्ध जनपद चमोली पुलिस द्वारा अभियान के क्रम में आज दिनांक 25-6-18 को क्षेत्राधिकारी चमोली श्री हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ श्री जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में जोशीमठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खड़धार जोशीमठ से अभियुक्त मोहन बोरा उर्फ महेश बोरा पुत्र श्री टसी बोरा ग्राम मैना पो0 व थाना चयनपूरा जिला बजंग आँचल सेती नेपाल हाल पता खड़धार जोशीमठ,जनपद चमोली को #कस्तूरी_मृग_की_2_कस्तूरी (#वजन_20_20_ग्राम_कुल_40_ग्राम) #व_08_कस्तूरी_मृग_दांत_सहित_गिरफ्तार किया गया है ।अभियुक्त के #विरुद्ध_वन्य_जीव_सरक्षण_अधिनियम_के_अन्तर्गत_अभियोग_पंजीकृत किया गया है।

#नाम_पता_अभियुक्त-
मोहन बोरा उर्फ महेश बोरा पुत्र टसी बोरा ग्राम मैना पो0 व थाना चयन पूरा जिला बजंग आँचल सेती नेपाल हाल पता खड़धार जोशीमठ जनपद चमोली।

#बरामद_माल-
कस्तूरी मृग की 2 कस्तूरी (वजन 20-20 ग्राम कुल 40 ग्राम) व 08 कस्तूरी मृग के दांत।

#पुलिसटम में 

1- जयपाल सिंह नेगी- प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ
2- श्री सतेंद्र सिंह- व.उप.नि. जोशीमठ
3- का0 गौरव
4- का0 मुस्तकीम
5- का0 अजय (SOG) शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने टीम के लिए नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। साथ ही कहा कि तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।