कॉर्बेट वाइल्डलाइफ सफारी गढ़वाल के द्वार कोटद्वार से भी होगी शुरु – हरक सिंह

उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि “सम्मानित गढ़वाल व कोटद्वारवासियों अत्यंत हर्ष है कि कोटद्वार के लिए स्वीकृत कॉर्बेट वाइल्डलाइफ सफारी अब गढ़वाल के द्वार कोटद्वार से भी शुरू होने जा रही है।
भारत सरकार द्वारा पाखरो द्वार को कॉर्बेट की सफारी के लिए खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।
अभी तक केवल रामनगर से ही कॉर्बेट की सफारी होती थी, लेकिन अब गढ़वाल के द्वार कोटद्वार को कॉर्बेट के द्वार के रूप में भी पहचान मिलेगी। कोटद्वार के विकास में की गयी घोषणाओं को निरंतर धरातल पर उतारने का कार्य मेरे द्वारा किया जा रहा है।
जहाँ इस स्वीकृति से कोटद्वार क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा, वही कोटद्वार को पर्यटन के रूप में विश्व पटल पर एक नई पहचान मिलेगी।
कोटद्वारवासियों का प्रेम, स्नेह व सहयोग से मिलने वाली ऊर्जा की बुनियाद पर शीघ्र ही कोटद्वार को भारत के मानचित्र में विशिष्ठ स्थान दिलाने को प्रतिबद्ध हूँ”