उत्तराखंड में बढ़े कोरोना मामले, 104 नए मामले, लेकिन पुन: लाकडाउन की खबर है अफवाह

उत्तराखंड में कोरोनावायरस फिर बढे मामले। लेकिन १६ से ३१ जुलाई तक पुन: पूरे लाकडाउन की खबर पूरी तरह से अफवाह है।  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नेेेे इस खबर परआश्चर्य जताते हुए  इसका खंडन किया है उत्तराखंड में 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लाॅकडाऊन संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबर पूरी तरह से असत्य है और भ्रामक है। ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एसएसपी देहरादून को इस गलत खबर को प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।और पुलिस महानिदेशक लायन आर्डर ने भी ऐसी अफवाहों से बचनेे की सलाह दी। 

उत्तराखंड में कोरोनावायरस फिर बढे मामले

आज 104 नए मामले आए सामने

 

उत्तराखंड में कुल कोरोना के 3785 हुए केस

सबसे अधिक देहरादून में 52 मामले

हरिद्वार में 5
नैनीताल- 24
पिथौरागढ़ 7
उत्तरकाशी में 8

उधम सिंह नगर में 4