उत्तराखंड में कोरोना गुड न्यूज सतपाल महाराज एम्स से डिस्चार्ज? राज्य में आज 120 कोरोना मरीज ठीक हुए

 उत्तराखंड के लिए आज कोरोना मामले में अनेक अच्छी खबरें हैं। जैसा कि देहरादून की एक निजी लैब से Krona positive आने के बाद उत्तराखंड के काबीना मंत्री सतपाल महाराज और उनके पांच पारिवारिक सदस्यों को एम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन अब खबर है कि ए सिम्टामेटिक होने की वजह से एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज किया जा सकता है और होमक्वारटाइंन की सलाह दी जा सकती है।  एक खबर तो ये भी आयी कि एम्स में महाराज और उनके पांच पारिवारिक सदस्यों की रिपोर्ट भी नेगेटिव है? यदि ऐसा है तो वे कौन हैं जो महाराज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं? इधर महाराज के गनर की भी कोरोना जांच की गयी है। बताया जाता है कि वे इस बीच पौड़ी जनपद में अपने गांव भी गया था? इसलिए इस पर प्रशासन का फोकस बढ़ गया है। 

 वहीं कोरोना मामले भी पिछले दिन की अपेक्षा कम आए हैं आज उत्तराखंड में कुल मामले 29 आए इस प्रकार कुल मिलाकर 958 लोग अब तक उत्तराखंड में संक्रमित हुए हैं वहीं उत्तराखंड के कोविड मामलों की गुड न्यूज ये है कि राज्य में आज 120 मरीज अलग अलग जिलों में स्वस्थ्य हुए और ये सभी कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने-अपने घरों चले गए हैं।