कोरोना अपडेट : सावधान हवा से भी फैल सकता है

आज की तिथि में भारतवर्ष में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 697413 हो गयी, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या424433 और कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 19693 हो गयी है जबकि उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3124 है, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 25 24 और कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 42 है अच्छा समाचार ये है कि टिहरी जिले के डीएम मंगेश के सफल मॉडल की देश में चर्चा शुरू हो गई है यहां 45 दिन में 418 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती और टिहरी में नये मरीजों के संक्रमण भी देखने में नहीं आ रहे हैं। रूद्रप्रयाग में भी उन्होंने इस दिशा में अच्छा प्रदर्शन किया था। 

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट को आधार बनाकर  बताया जा रहा  है कि कोरोना वायरस हवा से भी फैल सकता है । विश्व के 32 देशों के 239 वैज्ञनिकों ने इस पर रिसर्च की है । और इसका दावा करते हुए who को चिट्ठी लिखी है । कि इस पर ध्यान दिया जाए। जल्द इस पर who किसी तरह की नई गाइडलाइन लाए ।
अगर ऐसा है तो यह चिंताजनक है किसी तरह भी अब ज्यादा सुरक्षित रहने की जरूरत है  । खतरा बरकरार है अभी भी अपना और परिवार का खयाल रखें । 
1.प्रॉपर तरीके मास्क पहनें ।
2.अभी भी घर रहने की कोशिश करें ।
3.केवल जरूरत पर बाहर निकलें ।
4.सोशल/फिजिकल दूरी की अभी भी जरूरत है ।
*चमोली*
जिले में 76 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 66 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है तथा 10 संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में चल रहा है। जिले से अभी तक 2959 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है, जिसमें से 2642 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 76 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबकि 135 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। पिछले 4 दिनों से जिले में कोई भी कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने नही आया है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 151 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जाॅच कर रही है। इसके अलावा 3254 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने रविवार को 21 गांवों में घर-घर जाकर होम क्वारेंटीन में रह रहे 75 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 61, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 8, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1236 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 1777 चालान और 90 वाहनों को सीज किया गया है।
       जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 6092.15 कुन्तल, चावल 10696.61 कुन्तल, मसूर दाल 252.27 कुन्तल, चना दाल 169.51 कुन्तल, चीनी 69.48 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 511.26 कुन्तल व दाल 268.43 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 3252 गैस सिलेण्डर अवशेष है।