कोरोना अपडेट : चिंता जनक- ब्रिटेन का कोविड सेकेंड स्ट्रेन वायरस पहुंचा दून? आज जनपद वार कोरोना संक्रमण की स्थिति

रिपोर्ट:- हरीश मैखुरी

उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली एम्स में उपचार चल रहा है। उनके स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार हो रहा है है। उनके सभी अंग ठीक तरह से काम कर रहे हैं। उत्तराखण्ड सदन के चिकित्सक डॉ० प्रसून श्योराण और मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ० एन एस बिष्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि उनको हल्की खांसी के अलावा अब और कोई लक्षण नहीं हैं। उन्हें एंटी बायोटिक और एंटी वायरल दवाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री भी स्वयं को ठीक अनुभव कर रहे हैं। 

    हलांकि आयुष्मान योजना में उपचार देने में उत्तराखंड ने कीर्तिमान बनाया है और देश में सबसे आगे हैं। लेकिन एक अखबार की वायरल खबर ने सबको चिंतित कर दिया है अखबार के अनुसार  इंग्लैंड में पाया गया  Covid-19 ka strain म्यूटेड virus देहरादून पहुंच चुका है। आरटीपीसी पीसीआर टेस्ट में 5 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई है जबकि एक केस कम्युनिटी संक्रमण का है बता दें कि 23नवंबर से 24 दिसंबर2020 तक ब्रिटेन के 131 लोग देहरादून आए जिनमें से 41 लोगों के टेस्ट हो गए हैं इनमें से 5 लोगों में इस खतरनाक वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है। बाकी लोगों को खोजा जा रहा है

हलांकि एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज ने कहा, “हमने उन सभी 227 लोगों को ट्रैक किया है जिन्होंने पिछले एक महीने में यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी। कुल मिलाकर, 138 केवल देहरादून से हैं।”

हालांकि, उत्तराखंड में नए स्ट्रेन के साथ अभी तक कोई भी सकारात्मक नहीं पाया गया है।

आज 29-12-2020 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 90167 पंहुच गया है। इनमें से 82243 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुुए हैं लेकिन अभी भी उत्तराखंड में5256 केस एक्टिव हैं। आज उत्तराखंड में कोरोना के (317) मामले सामने आये
देहरादून-128
हरिद्वार-22

पौड़ी-12
उत्तरकाशी – 38
टिहरी-12 बागेश्वर-00
नैनीताल-48 अलमोड़ा-06
पिथौरागढ़-25
उधमसिंह नगर-08
रुद्रप्रयाग-02 चंपावत-11 चमोली-05
उत्तराखंड मेंअब तक कोरोना से मरने वालों का  कुल आंकड़ा  1495 पहुंंच गया है। 

*चमोली* जिले में मंगलवार को कोरोना के 9 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 3313 हो गई है। हालांकि इसमें से 3133 लोगों संक्रमण ठीक हो चुके हंै और 180 केस एक्टिव हैं। मंगलवार को कर्णप्रयाग से 2, गोपेश्वर से 3 तथा गौचर से 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है।

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। मंगलवार को 299 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 58915 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 52933 सैंपल नेगेटिव तथा 3313 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 758 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 

कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 10 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 50 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।

जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 45 एफआईआर, सोशियल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 3223 तथा मास्क न पहनने पर 8481 लोगों को दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। महामारी अधिनियम के तहत क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 01 तथा पुलिस एक्ट के तहत 2819 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन के माध्यम से अब तक 20400 मास्क भी वितरित किए गए है।