कोरोना अपडेट : राज्य में आज 101 नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि

  1. भारत में अबतक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 395048 इनमें से ठीक होने वाले 213831 जबकि मरने वालों की संख्या 12948 पंहुच गयी है।

वहीं उत्तराखंड राज्य में आज 124 और नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि। अब मरीजों की कुल संख्या 2278 पंहुच गयी, इनमें कुल ठीक होने वाले 1433 हैं जबकि प्रदेश में अब तक कोरोना से 27 लोगों की मौत हो गयी है। कोविड 19 उत्तराखंड शनिवार सभी 124 दून 34 टिहरी 24 यूएस नगर 12 उत्तरकाशी 15चमोली 7 अल्मोडा 11 हरिद्वार 5 बाहेश्वर 5नैनीताल 5 रूद्रप्रयाग 4 पौडी 2 इनमें यूएस नगर के स्वास्थ्य कर्मचारी व दून के डाक्टर भी सामिल हैं।

प्रदेश में अभी तक 1433 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।

प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 803 केस है एक्टिव।

राज्य में अभी तक 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।

राज्य मे अभी तक 45131 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।

4308 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।

जबकि आज 1571 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।

राजधानी देहरादून में 17 हैल्थ केयर वर्कर भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव।

आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 1279 सैम्पल।

आइए एक नजर डालते हैं, लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर….

देहरादून – 33

टिहरी – 24
यूएसनगर -12
उत्तरकाशी – 12
चमोली – 07
अल्मोड़ा – 06
रुद्रप्रयाग – 04
पौडी – 02
हरिद्वार – 01.  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रदेश वासियों से कहा कि यदि बहुत आवश्यक कार्य नहीं हो तो उन्होंने घर में रहने की अपील की है। (गोपेश्वर से एडवोकेट जीतेन्द्र की रिपोर्ट)