कोरोना अपडेट : उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में दम तोड़ने लगा कोरोना, बाहरी पर्यटकों के लिये भी खुले द्वार

आज भारतवर्ष में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 742417 हो गयी, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या456831और कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 20642हो गयी है जबकि आज उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3258 है, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2621और कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 46 है आज 03 मौत के साथ जबकि आज 28 नये कोरोना मरीज मिले।

  लेकिन अच्छी बात ये है कि उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय जनपदों में प्रशासनिक तत्परता और स्वास्थ्य विभाग की जी तोड़ मेहनत करके कोरोना दम तोड़ने लगा है। टिहरी रुद्रप्रयाग चमोली अल्मोड़ा बागेश्वर में कम्युनिटी संक्रमण के केस नहीं हैं, और बाहरी राज्यों से आये कोरोना संक्रमित भी तेजी से रिकवर हो गये हैं यहां अब गिनती के मरीज रह गये हैं।

    बाहरी पर्यटकों के लिये भी खुले द्वार उत्तराखंड बाहरी पर्यटकों के लिए अपने द्वार, अब देश के अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड में आने पर क्वारनटीन भी नहीं होना पड़ेगा। उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार अब बाहर से आने वाले पर्यटकों को अपनी कोविड-19 रिपोर्ट देहरादून में संबंधित पोर्टल पर अपडेट करनी होगी ताकि उत्तराखंड में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी कहा कि हम उत्तराखंड में सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं। 

*चमोली* जनपद में 76 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 74 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। जिले में अब केवल 2 एक्टिव केस रह गए है जिनका इलाज कोविड केयर सेंटर भराडीसैंण में चल रहा है। जल्द इनके भी स्वस्थ होने की उम्मीद है। पिछले 6 दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नही आया है। वही जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लगातार टेस्ट के लिए भेजे जा रहे है। मंगलवार को 89 संदिग्ध लोगों के सैंपल जाॅच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 3048 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा चुके है, जिसमें से 2721 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 76 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबकि 145 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 222 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। मेडिकल टीम फेसलिटी क्वारंन्टीन में ठहराए गए लोगों की प्रतिदिन जाॅच कर रही है। इसके अलावा 2669 प्रवासी अभी होम क्वारंन्टीन में चल रहे है। होम क्वारंन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने मंगलवार को 57 गांवों में घर-घर जाकर होम क्वारेंटीन में रह रहे 265 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की जानकारी जुटाने के लिए 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीम निरंतर कार्य कर रही है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वही शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारेंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही भी की जा रही है। जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 35 ए फआईआर, महामारी अधिनियम के तहत 4, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 02, सीआरपीसी-151 के तहत 66, डीएम एक्ट के तहत गिरफ्तारियां 61, महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तरियां 8, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर गिरफ्तारियां 1, पुलिस एक्ट के तहत 1274 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 1880 चालान और 91 वाहनों को सीज किया गया है। जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यन्न की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। 

 कुमाऊँ मंडल में (कोरोना योद्धा) के रूप में सराहनीय कार्य के लिए भगवा रक्षा दल के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष ने नर्सों और आशाओं की मेहनत को देखकर सर्टिफिकेट देे कर हौसला बढ़ाया कहा कि इन्होंने कोरोना कॉल में बहुत मेहनत की है और अभी भी निरंतर कर रहे हैं। उन्होंने खुद घर घर जाकर शुभकामनाएंभीभी दी।