कोरोना अपडेट : चौबीस घंटे में 301 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 146111, ब्रिटेन में कोरोना के नए रूप से दुनियां भयभीत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19,556 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,00,75,116 हुई।
301 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,46,111 हुई।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,92,518 और कुल रिकवरी की संख्या 96,36,487 है।
* ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के खौफ से दुनियां भयभीत , हर्षवर्धन बोले- मोदी सरकार सतर्क, घबराने की कोई जरूरत नहीं
*2* लंदन के बाद दुनिया के 5 देशों में पहुंचा नया कोविड स्ट्रेन वायरस, भारत में अलर्ट जारी
*3* Covid-19: ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन का डर, महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में फिर नाइट कर्फ्यू, यूरोप से आने वाले होंगे क्वारंटीन
*4* अलीगढ़: एएमयू शताब्दी वर्ष समारोह को कल संबोधित करेंगे पीएम मोदी, डाक टिकट भी करेंगे जारी
*6* महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2834 नए मरीज मिले हैं 55 मरीजों की मौत, 6053 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए, , राज्य में अब तक 48,801 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।