साईबर ठग ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार की फेसबुक आईडी बना डाली, जांच शुरू

इस बार साईबर ठगों ने किसी आम आदमी को नहीं बल्कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक की ही फर्जी आईडी बना दी। साइबर ठगों की हिम्मत अब इतनी बढ़ गई है कि वह पुलिस अधिकारियों तक नहीं छोड़ रहे। इस बार साइबर ठग ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर पैसों की मांग करनी शुरू कर दी। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली रितेश शाह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने डीजीपी की फेसबुक आइडी से उनकी फोटो डाउनलोड कर फर्जी फेसबुक आइडी अशोक कुमार आइपीएस के नाम से बना दी। डीजीपी की फोटो प्रोफाइल में लगाकर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस विभाग की ओर से कहा गया है कि पुलिस सभी तरह की साईबर ठगी पर नजर रखे हुए हैं। केवल शोशल मीडिया की ठगी ही नहीं बल्कि पुलिस विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड पुलिस ने देश के सबसे बड़े साइबर फ़्रॉड को उजागर किया है। पावर बैंक जैसे फ़र्ज़ी एप के नाम पर देशभर में लाखों लोगों को ठगने के मामले में भारतीय सहित चीनी नागरिक भी शामिल है। हमें खुशी है कि हमारे साथी पुलिस बल बेंगलुरु और दिल्ली पुलिस इस पर आगे की कार्यवाही कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में जनता के पैसों को क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से विदेशी देशों में भेजने के तथ्य प्रकाश में आये हैं।

साईबर फ्राड से बचें……
सावधान रहें, सतर्क रहें एवं सुरक्षित रहें……………..

अविश्वसनीय लिंक को क्लिक न करें।
अनावश्यक ई-मेल को न खोंलें।
अनावश्यक एप डाउनलोड न करें।
लालच में न आयें।
अनजान व्यक्तियों से दोस्ती न करें।
यदि कोई वस्तु दिखाकर बेचने हेतु एडवांस देने को कहें तो ऐसा करने से बचें।