प्रसिद्ध फुटबाल खिलाडी रोहित नेगी ‘केली’ की मौत से खेल जगत में मातम

उत्तराखंड का प्रसिद्ध फुटबाल खिलाडी रोहित नेगी ( केली) का दिनाँक 15 मार्च रविवार को अपने मूल स्थान पौड़ी से अपनी बाइक से देहरादून आ रहा था सूचना के अनुसार ऋषिकेश के पास शिवपुरी मे किसी अज्ञात वहान से 7.30 रात्री दुर्घटनाग्रस्त हो गया और हमारे बीच से इस दुनिया से श्रेष्ठ खिलाड़ी खो दिया
भगवान पुनिया आत्मा को स्वर्ग की प्राप्ति हो ओम शांति ओम शांति ओम
रोहित नेगी जिसको लोग पूरे उत्तराखंड, दिल्ली, झारखंड लगभग पूरे देश मे जानते थे उसने फॉरवर्ड की भूमिका मे खेल कर अपना लोहा मनवाया था सभी उसकी तारीफ करते थे
बहुत ही शांत स्वभाव, का खिलाडी था बहुत ही मिलनसार था जब भी हमे मिलता था चरण स्पर्श कर्ता था हमसे बहुत कुछ बाते कर्ता था खेल के विषय मे, स्थाई नौकरी के लिए भी बोलता था सरकारी विभाग में लेकिन नहीं मिली
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कोलेज का छात्र था, अनगिनत नैशनल खेलकर अपना जलवा बिखेरा था, मोहन बंगान सेल फुटबाल अकैडमी मे भी अपना जलवा बिखेरा, दिल्ली मे फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया मे भी अस्थाई नौकरी लगी थी, और दिल्ली के प्रसिद्ध क्लब गड़वाल हीरोज एफ सी से भी खेल रहा था और उत्तराखंड के प्रसिद्ध क्लब हाल ही मे देहरादून फुटबाल लीग चैंपियंन दूंन स्टार फुटबाल अकैडमी से बेह्तरीन खेलकर अपना जलवा दिखाया था

केली जब भी ग्राउंड मे उतरता था सभी जोरदार तालियों और उसके बेह्तरीन गोल से उसका स्वागत करते थे, उत्तराखंड मे कोई भी फुटबाल टूर्नामेंट हो और केली ना खेले एसा होता ही नहीं था बहुत नाम कमाया था
भगवान ने जल्दी ही 24 साल के युवा को हमसे बहुत दूर कर दिया
वीरेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड राष्ट्रीय कोच, देहरादून फुटबाल अकैडमी, उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन और उत्तराखंड सुपर लीग एवं समस्त खिलाङ़ियों, कोचों रेफरी और सदस्यों की ने भी संवेदना व्यक्त की है ।