पेंशन बहाली की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

शनिवार को कचहरी स्थित शहीद स्थल पर पहुंचे शिक्षकों ने पीएम को संबोधित पत्र में कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। इसके अलावा सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने और राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षक आयोग के गठन की मांग की गई। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने पेंशन का प्रावधान बहाली की मांग को लेकर शहीद स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया। इस बीच डीएम के जरिये प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। नई पेंशन नीति लागू होने से प्राथमिक शिक्षकों को पेंशन योजना से वंचित होना पड़ रहा है। पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संगठन लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दौरान कहा गया कि जल्द उनकी मांग पूरी न की गई तो पांच अगस्त को दूसरे चरण में सभी जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद आंदोलन की उग्र रणनीति बनाई जाएगी।