देवाल के पूरण को स्वास्थ्य विभाग ने बनाया अधूरा

 

जिले के देवाल ब्लाक के बेराधार गाँव  के बमो तोक  में रहने वाला पूरन, विकलांग सर्टिफिकेट रिन्यू ना होने के कारण परेशानियों का सामना कर रहा है  I 4 साल पहले देवाल बाजार से घर जाते समय पूरण चट्टान से गिर गया था I जिससे उसकी स्पाइनल कॉर्ड टूटने के कारण कमर से नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया I  ग्रामीणों  की मदद से वर्ष 2016 में बमुश्किल से उसको देवाल ब्लॉक में आयोजित शिविर में लाया गया I  जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण कर उसका अस्थाई विकलांग प्रमाण पत्र बना दिया , जो डेढ़ साल के लिए मान्य था I  मान्यता  खत्म होने के बाद उसको पिछले 6 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है I जिससे उसके परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है I पूरण के परिवार में बूढ़े मां -बाप , दो बच्चे और पत्नी हैं I परिवार में कमाने वाला वाला केवल पूरण  ही था लेकिन उस एक्सीडेंट के बाद उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा I पूरन का गांव सड़क मार्ग से 3 किलोमीटर की पैदल दूरी पर स्थित है I चलने से असमर्थ होने के कारण वहां अपना विकलांग सर्टिफिकेट  रिन्यू नहीं करवा पाया I अब पूरन ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि उसकी कुछ आर्थिक मदद हो सके और उसका परिवार का भरण-पोषण हो सके I