शिकायतों का जल्द हो निस्तारण: जिलाधिकारी

जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शिकायतों को समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। यह निर्देश जिलाधिकारी आशीष जोशी ने विकासखण्ड जोशीमठ के दूरस्थ क्षेत्र तोपवन के राजकीय इण्टर काॅलेज तपोवन में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में अधिकारियों को दिये। बहुउद्देशीय शिविर में लाता, रैणी, द्रोणागिरी, ब्याघ, बिलागड, भंग्यूल, ढाक, चमतोली, कुण्डीखोली, करछू, ज्यौंज, लिंगी आदि गांवों से पहुॅचे लोगों ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कृषि, उद्यान, खाद्य आपूर्ति, दैवीय आपदा, समाज कल्याण आदि विभागों से जुडी 111 विभिन्न समस्याऐं रखी। जिनमें से अधिकांश समस्याओं का जिलाधिकारी ने शिविर में निस्तारित करते हएु अवशेष समस्याओं का समय सीमा के भीतर निस्तारण करने के निर्देश संबधित विभागीय अधिकारियों को दिये। शिविर में 534 लोगों को विभिन्न विभागीय स्टाॅलों के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित भी किया गया।

जिलाधिकारी ने शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुउदेश्शीय शिविर का उदेश्य विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना तथा मौके पर जन शिकायतों का निस्तारण करना है। उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य लोगों को जागरूक करते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर विकास की धारा में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों द्वारा विकास के लिए जो कार्यक्रम संचालित किये जाते है उनकी धरातल पर सही जानकारी न हो पाने के कारण लोग जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ नही ले पाते। प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को विकास संबधी जानकारी मिले इसके लिए प्रशासन द्वारा बहुउदेशीय शिविर आयोजित किये जा रहे है।

शिविर में तपोवन-करछों मोटर मार्ग का निर्माण कार्य सर्वेक्षण के अनुसार न किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को जाॅच करने के निर्देश दिये। स्वीकृत पेंग-मूरूडा मोटर मार्ग सर्वे न होने की शिकायत पर लोनिवि को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। वही 5 किमी. स्वीकृत तपोवन-भविष्यबद्री मोटर मार्ग में से केवल 3 किमी. का निर्माण होने की शिकायत पर लोनिवि को निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। ग्राम तुगाडी के डुमधार गदेरे के क्षतिग्रस्त पैदल पुल से ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही परेशानी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम एवं बीडीओं को 20 अगस्त तक शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये।

शिविर में लोगों ने भारी बारिश के चलते क्षेत्र में निजी संपत्तियों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम एवं संबधित क्षेत्र के पटवारी को जाॅच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। कन्याधन योजना के तहत स्वीकृत एफडी चैक में पिता का नाम गलत होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तीन दिनों के भीतर बाल विकास को संबधित अभिभावक का शपथ पत्र लेकर सुधार करने के निर्देश दिये। अधिकांश लोगों द्वारा रखी गयी आवासीय भवन की मांग पर जिलाधिकारी ने बीडीओ एवं ग्राम विकास अधिकारी को जाॅच करने के निर्देश दिये। ग्राम रैणी वल्ली, सुभाई में पिछले काफी दिनों से एएनएम न होने के कारण टीकाकरण में हो रही परेशानी की शिकायत पर डिप्टी सीएमओं को शीघ्र गांव में टीकाकरण हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। विगत 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त पर्यटन स्थल गोरी शंकर मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश पर्यटन एवं वन विभाग को दिये।

शिविर में कृषि, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, बाल विकास, ग्राम्य विकास, राजस्व आदि विभागों के स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय सुविधाऐं दी गयी। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्वावस्था 7, किसान पेंशन व तीलू रौतेली के 1-1 प्रपत्र वितरित करते हुए विभिन्न पेंशन लाभार्थियों के आधार नम्बर भी लिये गये। ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 20 परिवार रजिस्टरों की नकल, 1 बीपीएल प्रमाण पत्र तथा 1 राशन कार्ड हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 31 ओबीसी, 6 स्थायी, 8 आय, 4 एससी, 8 एसटी, 3 चरित्र इस प्रकार कुल 60 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

शविर में एलोपैथिक, होम्योपैथिग एवं आर्युवेदिक स्टाॅलों पर 176 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण की गयी। वही स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों की टीम द्वारा जाॅच कर 5 लाभार्थियों के विकलांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा क्षेत्र के 34 पशुपालकों को पशुओं के उपचार हेतु निःशुल्क दवा वितरित की गयी। कृषि एवं उद्यान विभाग के स्टाॅलों के माध्यम से कृषि यन्त्र, फसल बीज, सब्जी बीज, कीटनाशक दवाईयां 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरित की गयी। उद्योग, बाल विकास, शिक्षा, सैनिक कल्याण आदि विभागों ने प्रचार साहित्य वितरित कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी शिविर में विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इससे पूर्व जिलाधिकारी आशीष जोशी ने राइका तपोवन में वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जोशीमठ प्रकाश भण्डारी, सांसद प्रतिनिधि राकेश भण्डारी, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, डीडीओ आनंद सिंह, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, ग्राम प्रधान मोहन खनेडा, धर्मपाल, शिव प्रसाद, विक्रम सिंह फर्सवाण, नरेन्द्र सिंह रावत, शोभा राणा आदि सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जनपद व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।