उत्तराखंड की मशरूम ब्रांड एंबेसडर चमोली की दिव्या रावत बनी केंद्र सरकार में सलाहकार बनी

✍️हरीश मैखुरी
मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग और सराहनीय कार्य करने वाली उत्तराखंड राज्य की मशरूम ब्रांड एंबेस्डर और मूलरूप से चमोली जनपद में कर्णप्रयाग तहसील के अंतर्गत कंडारा सुनाली गांव की रहने वाली दिव्या रावत (Divya Rawat)  को केंद्र सरकार में उर्वरक मंत्रालय में फर्टिलाइजर एडवाइजरी फोरम (F. A. F.) का सदस्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। यह कमेटी मंत्रालय के संचालन एवं महत्वपूर्ण निर्णय में सलाह देने का कार्य करेगी। उनके अनुभवों एवं महत्वपूर्ण सुझावों से निश्चित रूप से फोरम व देश को लाभ होगा।
उल्लेखनीय है कि दिव्या रावत मशरूम व कीड़ा जड़ी उत्पादन का प्रशिक्षण देकर अब तक उत्तराखंड सहित पूरे देश के हजारों युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ चुकी हैं। उन्होंने देहरादून जैसी जगह पर ? उच्च हिमालयी कीड़ा जड़ी जैसी मंहगी मशरूम उगा कर सबको चकित कर रखा है। इस कीड़ा जड़ी मशरूम की एक कप चाय पौष्टिक और शक्ति वर्धक होने के कारण चार सौ से आठ सो रू तक बिक सकती है। उनका यह मशरूम अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। मशरूम लेडी दिव्या रावत को breaking uttrakhand.com  की ओर से बधाई।