त्रिवेंद्र सरकार ने दिया राज्य कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा

देहरादून – सचिवालय में बुधवार को कई फैसलों पर मुहर लगने के बाद कैबिनेट बैठक समाप्त हुई. त्रिवेंद्र की कैबिनेट बैठक में कई मसलों पर चर्चा हुई, सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई. इस बार की बैठक में त्रिवेंद्र सरकार राज्य की जनता पर मेहरबान हुई और इसी के साथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देते हुए कर्मचारियों को एक महीने का वेतन या धिकतम सात हजार रूपेय का बोनस देने पर मुहर लगाई है जिससे सरकार पर 164 करोड़ का आर्थिक बोझ पड़ेगा. कैबिनेट में पेट्रोलियम पदार्थो से सेस हटाने से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई. कैबिनेट में और किन-किन मसलों पर मुहर लगी पढ़िए-

1.मृतक आश्रित से जुड़े नियमों में अब तलाकशुदा बेटियां भी शामिल की गईं.

2.राज्य में ऊर्जा दक्ष नियम लागू हुए, सरकारी, अर्ध सरकारी संस्थानों में लागू होगा साथ ही एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी.

3.राज्य में उज्जवला योजना से बचे 4 लाख लोगों को सरकार देगी एलपीजी गैस कनेक्शन.

4.ढाई लाख रुपये की आय तक के लोगों को मिलेगा गैस कनेक्शन.

5.राज्य कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा, एक महीने का वेतन या धिकतम सात हजार रूप्येक बोनस मिलेगा, सरकार पर 164करोड़ का पड़ेगा आर्थिक बोझ.

6.राजकीय महाविद्यालय के रिक्त पदों के 585 पदों पर होगी नियुक्ति.

7.यूजीसी के नियमों के तहत पर लेक्चर के हिसाब से अधिकतम 500 रुपये तक दिए जाएंगे

8.राज्य में शराब की दुकानों के खुलने का समय बदल गया, सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें.

9.राज्य के स्थानीय निकायों को सातवां वेतन मान दिया जाएगा.

10.उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी के अध्यक्ष का कार्यकाल अब 2 साल का होगा.

इस कैबिनेट बैठक में त्रिवेंद्र सरकार ने ग्राम प्रधानों से धरना समाप्त करने की भी अपील की