इस बार 15 अगस्त के अवसर हेतु भूल कर भी ऐसा मास्क ना खरीदें..इससे झंडे का अपमान होगा

इस बार 15 अगस्त के अवसर हेेतु भूल कर भी ऐसा मास्क ना खरीदें..इससे झंडे का अपमान होगा (Do not forget to buy such a mask this time for the 15th of August..it will be an insult to the flag) अबकी बार निवेदन है कि 15 अगस्त के अवसर पर भूल कर भी ऐसा तिरंगा चिन्ह वाला मास्क ना खरीदें.. ये हमारे देश प्रेम की भावना को बाजारु बनाने की एक सोची समझी योजना है..ताकि आप हम ये पहनकर छींके- खांसे और फिर इसे डस्टबीन मे फेंक दें…अतः  निवेदन है कि ये हमारे देश का झंडे का प्रतीक है और हमारे देश का झंडा या उसका प्रतीक यह हमारी आन,बान एवं शान है। अपने दिल में बसाना चाहीए या अपने सर का ताज बनाना चाहिए।

    कोरोना का असर स्वतंत्रता दिवस पर भी दिखेगा पूरे देश में इस बार जहां पहले जैसी बच्चों की चहल-पहल नहीं दिखेगी वहीं दिल्ली के राजमार्ग पर भी पिछले सालों जैसी चहल पहल नहीं रहेगी उस तरह के शौर्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्साह पूर्ण प्रदर्शन भी कम ही दिखेगा। कोरोना की मार पूरी दुनिया पर पड़ी है आगामी ओलंपिक तक निरस्त करने पड़े हैं इसलिए इस बार घर में रहकर भी हार्दिक भाव से स्वतंत्र दिवस मनाया जा सकता है  *जय हिंद जय भारत*