क्या आप भी खाते है नुडल्स तो रहें सावधान

नुडल्स किसको पसंद नहीं होता, जो सिर्फ 2 मिनिट के अंदर ही तैयार हो जाता है पर वो आपकी जिंदगी सिर्फ 2 मिनिट में भी खत्म कर सकता है, जो लोग नुडल्स खाने के दीवाने होते है। तो अगर नुडल्स आप भी खाते है तो हो जाइये सावधान। क्योंकि इसमंे होता है सीसा। सीसा जिनको हम लेडी के नाम से जानते है जो स्वाद के लिए जितना ही जबरदस्त है पर स्वास्थ्य के लिए उतना ही खतरनाक. इससे आप लम्बे वक्त के लिए बीमार पड सकते है.

ये है नुकसान

  • जोड़ो का दर्द होना
  • खून की कमी हो जाना
  • कुछ सिखने की क्षमता पर असर पड़ता है.
  • सुनने में दिक्कत हो सकती है
  • याददास्त कमजोर पड़ सकती है
  • मैदा पड़ सकता है खतरनाक

जैसे की हम सब जानते है की नुडल्स मैदा से बनता है, और आप इसका हर रोज इस्तेमाल करते है तो ये आपके लिए परेशानिया बढ़ा सकता है. ज्यासा मैदा खाने से शारीर में थकावट, जोड़ो का दर्द, जैसी बीमारिया हो सकती है. लेड इतना खतरनाक होता है की ये सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है, लेड प्रेग्नेट महिलाओ के लिए भी घातक साबित हो सकता है और खास करके बच्चो के लिए, क्युकी बच्चे ज्यादा नुडल्स खाना पसंद करते है. तो आज से ही अपने बच्चो को नुडल्स खिलाना बंद कराये और अनाज,कठोल और शाकभाजी खिलाना चालु करिये.